लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर सख्त: प्राइवेट क्लीनिक का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कहा- कोविड गाइड लाइन का हर हाल में हो पालन

लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर सख्त: प्राइवेट क्लीनिक का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कहा- कोविड गाइड लाइन का हर हाल में हो पालन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Collector Inspected Private Clinics, Said Kovid Guide Line Should Be Followed In All Circumstances

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्राइवेट क्लीनिक का निरीक्षण करते कलेक्टर।

  • सुबह 6 बजे से कलेक्टर और एसपी रूटीन कर रहे भ्रमण, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का दे रहे संदेश

जानलेवा हो चुके कोरोना वायरस को लेकर रीवा जिले का प्रशासनिक अमला सख्त हो गया है। ऐसे में हर अधिकारी सुबह 6 बजे से मैदान में उतर कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करा रहा है। सोमवार को सुबह कलेक्टर इलैया राजा टी और एसपी राकेश सिंह रूटीन भ्रमण करने के बाद प्राइवेट कार्यालय से लेकर मेडिकल, क्लीनिक और पैथोलॉजी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

कई जगह कोविड गाइडलाइन का पालन न होने पर सख्त संदेश दिया। कलेक्टर ने कहा कि हर जगह दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी दिखना चाहिए। अगर ऐसा नहीं मिला तो महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होना तय है। अब आप लोग तय कर ले कि क्लीनिक बंद करना है या नियमो का पालन करना है।

गोस्वामी एक्स-रे पहुंचे जांच करने
सोमवार की सुबह करीब 11 बजे कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी राकेश सिंह शहर भ्रमण के दौरान गोस्वामी एक्सरे और उसके बगल में स्थित क्लीनिक व पैथोलॉजी की अंदर घुस कर जांच की। अचानक कलेक्टर की दबिश से पहले को हड़कंप की स्थितियां बन गई। फिर कलेक्टर ने सरतला से सबको समझाइश दी। वे कोविड गाइडलाइन को पालन करवाने डाक्टरों सहित अन्य स्टाफ को निर्देश दिए। वहीं सबको मास्क एवं दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। कहा कि अगर ऐसा नहीं मिलात तो आपदा अधिनियम का केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रबंधन को निर्देश दिए कि पीड़ित मरीजों से नाजायज दवा के नाम पर रुपयों कि मांग न करे। जितना स्वास्थ्य विभाग प्रशासन द्वारा निर्धारित है उतना ही पैसे ले। अगर किसी पीड़ित की शिकायत मिलेगी तो सब जेल जाने के लिए तैयार रहे।

त्योंथर में नियम हुए तार तार
त्योंथर तहसील मुख्यालय में अधिकारियों के सामने ही बैंकों द्वारा कोरोना गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही है। बताया गया कि पचामा में संचालित यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सहकारी बैंक में लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है।

बैंक प्रबंधन द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए हैं और ना ही किसी तरह की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपाय है। लोग जान जोखिम में डालकर बैंक का कार्य निपटा रहे हैं। जबकि सभी बैंक तहसील मुख्यालय में संचालित है। वहीं अधिकारियों का कार्यालय बैंक से महज 100 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद अधिकारियों की ये अनदेखी संक्रमण को बढ़ावा दे रही है।

किसानों ने कहा- सीएम साहब नहीं चाहिए लट्ठमार एसपी
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने रीवा एसपी और चोरहटा थाना प्रभारी पर संगीन आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने से मांग करते हुए कहा है कि हमको लट्ठमार एसपी नहीं चाहिए। एसपी ऐसा हो जो आम जनता का दर्द सुने, लेकिन रीवा एसपी तनाशाह हो गए हैं। आए दिन किसानों को प्रताड़ित कर सब्जियां लुटवा रहे हैं। सोमवार की सुबह 6.15 बजे सब्जी उत्पादक किसानों श्यामलाल कुशवाहा, उमेश कुशवाहा व महिला किसान सहित दर्जनों लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की है। एसपी द्वारा कहा गया कि यह लोग सब्जी नहीं जहर बेचते हैं। तोड़ दो किसानों के साइकिल, मोटरसाइकिल की हवा निकाली गई, उन्हें मारा गया। तत्काल ऐसे अधिकारी को वापस बुलाया जाए अन्यथा किसानों को पुलिस से सीधी लड़ाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link