Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोलीकांड में फायरिंग करता युवक
मुरैना। गुर्जर व क्षत्रिय समुदायों के बीच हुए वर्ग संघर्ष ने थाना प्रभारियों को इधर से उधर बदलने पर मजबूर कर दिया। आज, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने आदेश निकालकर थाना प्रभारी कोतवाली आरती चराटे को अजाक्स थाने में स्थानान्तरित कर दिया है। पिछले दिनों हुए वर्ग संघर्ष में मुरैना पुलिस की काफी किरकिरी हुई है। जिस क्षेत्र में इस फायरिंग कांड को अंजाम दिया गया, वह कोतवाली थाने के अर्न्तगत आता है। कोतवाली थाना प्रभारी आरती चराटे द्वारा इस मामले को गंभीरता से न लेना, व समय रहते उचित कार्यवाही न करना ही, उनके स्थानान्तरण की मुख्य वजह बताई जा रही है। उनकी जगह अब पोरसा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अतुल सिंह को स्थानान्तरित किया गया है। इसी प्रकार कार्य निरीक्षक रामपाल सिंह जादौन को थाना अजाक्स से थाना प्रभारी पोरसा बनाया गया है। उपनरीक्षक सुखदेव सिंह चौहान को थाना नगरा से थाना सिविल लाइन स्थानान्तरित किया गया है। उपनरीक्षक धर्मन्द्र मालवीय को थाना पोरसा से स्थानान्तरित कर थाना प्रभारी नगरा बनाया गया है।