- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Patient Corona Infection Has Occurred In The Village, You Send Doctors To Get Corona Test Done, MLA: Call Because You Got Medicine Or Not
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कंट्रोल में रूम मरीज से बातचीत करते विधायक देवेंद्र वर्मा।
- प्रभारी मंत्री के साथ कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने गए थे सभी विधायक और आला-अफसर
‘विधायक जी! हमारे गांव में कोरोना का विस्फोट हो चुका है। टेस्टिंग, ट्रीटमेंट के लिए लोग अस्पताल नहीं जा रहे है। वे डर रहे है, जिससे कि हालात और बदतर होते जा रहे है। प्लीज…विधायक जी हमारे गांव में डॉक्टरों की टीम भेज दीजिए ताकि लोगों का कोरोना टेस्ट हो और समय पर इलाज मिल जाए।’
यह मार्मिक अपील सोमवार को प्रभारी मंत्री के साथ कोरोना कंट्रोल रूम का जायजा लेने गए खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा से उन्हीं की विधानसभा के गांव कालमुखी में होम क्वारैंटाइन एक मरीज ने की है। होम क्वारैंटाइन मरीज का कहना है कि वह भोपाल से गांव आया था। कोरोना टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कालमुखी गांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जावर से 5 किलोमीटर दूर पड़ता है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां नहीं आई है। पूरा गांव संक्रमण की चपेट में है। कोरोना टेस्ट हो जाए तो बेहतर होगा।
मरीज अपील करता रहा तो नेता कॉल काटने की जल्दबाजी
गांव कालमुखी में होम क्वारैंटाइन मरीज अपील करता रहा कि गांव को संक्रमण से बचा लीजिए लेकिन प्रभारी मंत्री विजय शाह से लेकर विधायक और मौजूद अधिकारी कॉल काटने की जल्दबाजी में थे। आखिर में विधायक देवेंद्र वर्मा ने कह ही दिया कि मैंने तो इसलिए कॉल किया कि आपकों दवाइयों की किट मिली है या नहीं। डॉक्टर आपसे फोन पर बात करते है या नहीं। हालांकि आपके गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी जाएगी।