- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- 80 Percent Lung Infected, 52 Years Old, Oxygen Level Battled 72,18 Days, Yet Sushma Did Not Lose To Corona For The Sake Of Her Family, Dare To Fight Against Corona
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सुषमा वर्मा
मुरैना(अंबाह) 80 प्रतिशत फेफड़े संक्रमित, 52 वर्ष उम्र, ऑक्सीजन लेवल 72। वे 18 दिन लगातार कोरोना से जूझती रहीं। लेकिन अपने परिवार की खातिर हिम्मत नहीं हारी। अंत में सुषमा ने कोरोना को मात दे ही दी।
वार्ड नं 6, कन्हैया लाल कॉलोनी, अम्बाह, मुरैना निवासी सुषमा वर्मा पत्नी अजय कुमार वर्मा की उम्र अभी 52 वर्ष है। उनको कोरोना संक्रमण हो गया था। 18 दिन पहले, जब उन्हें सुपर आयुष्मान हॉस्पिटल ग्वालियर में लाया गया था। उनकी स्थिति काफी खराब थी। आक्सीजन लेवल 72 तक नीचे चला गया था। बुखार आने पर जांच कराई तो फेफड़े 80 प्रतिशत संक्रमित निकले। दिक्कत यह थी कि, वर्मा को साथ में बीपी-शुगर जैसी बीमारी भी थी। मुश्किल मामले में डाक्टरों ने कड़ी मेहनत की। सुषमा वर्मा ने पूरा हौसला दिखाया। बीती शाम वह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर आ गई।
परिवार की लगी रहती थी चिंता
सुषमा वर्मा ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सकीय परामर्श के साथ सकारात्मक सोच रखना भी जरूरी है। उन्हें हमेशा अपने परिवार की चिंता लगी रहती थी। वह हर घड़ी यही सोचती थीं कि उन्हें हर हाल में अपने परिवार के लिए जिंदा रहना है
एक नजर में सुषमा वर्मा
1. मरीज का नाम – सुषमा वर्मा
2. उम्र – 52
3. ऑक्सीजन लेबल- 72-73-75
4.सी-टी- 25/22
5. हॉस्पिटल का नाम- सुपर आयुष्मान हॉस्पिटल ग्वालियर
6. आधार कार्ड no -458716041898
8. अटेंडेंट का नाम- अजय कुमार वर्मा(पति)
9. अटेंडेंट का नंबर-9826472723
10. ब्लड ग्रुप – o+
11.पता- वार्ड नं 6 कन्हैया लाल कॉलोनी अम्बाह जिला (मुरैना) म.प्र.