542 नए संक्रमित मिले: 44 हजार का आंकड़ा हुआ पार, 87.37 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी दर, एक्टिव केस अब भी छह हजार पर बरकरार

542 नए संक्रमित मिले: 44 हजार का आंकड़ा हुआ पार, 87.37 प्रतिशत पहुंचा रिकवरी दर, एक्टिव केस अब भी छह हजार पर बरकरार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 44 Thousand Mark Crossed, 87.37 Percent Recovery Rate Reached, Active Case Still Remains At Six Thousand

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना को लेकर लगातार दूसरे दिन जबलपुर में राहत की खबर आई है।

जिले में पिछले दो दिनों से कोरोना काबू में आता दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या 600 के नीचे रहा। सोमवार को कुल नए 542 संक्रमित सामने आए। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या जिले में 44 हजार 535 पहुंच गया। वहीं रिकवरी दर भी सुधरती जा रही है। 10 मई सोमवार को रिकवरी दर 87.37 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने सोमवार शाम छह बजे तक 3569 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 542 नए संक्रमित सामने आए। वहीं 586 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। अब तक कोरोना से 38 हजार 912 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं छह मौतों के बाद सरकारी आंकड़ों में 491 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। एक्टिव केस पांच हजार 953 पर पहुंच गया है। इसमें 3742 लोग होम आइसोलेट में हैं। 1682 सस्पेक्टेड हैं।
10 हजार लोगों को लगी वैक्सीन
जिले में सोमवार 10 मई को कुल 10 हजार 53 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें 1423 लोग 18 प्लस वाले हैं। वहीं 45 प्लस 4242 लोगों ने और 2236 बुजुर्गों ने दूसरा डोज लगवाया। 45 प्लस 1169 लोगों ने पहला डोज लगवाया। अब तक 4 लाख 54 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link