मुंबई में ऑटो रिक्शा चालकों को मिलेगी सरकारी मदद.
Coronavirus के मामलों के बीच मुंबई से अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई है. देश की आर्थिक राजधानी में शनिवार को 2678 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते एक दिन में 3608 लोग ठीक हुए हैं.

मुंबई से आई अच्छी खबर – लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच मुंबई से अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई है. देश की आर्थिक राजधानी में शनिवार को 2678 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते एक दिन में 3608 लोग ठीक हुए हैं. यह भी पढ़ें: TVS Jupiter सस्ते में खरीदने का मौका, 2,420 की EMI पर लाए घर, जानें सबकुछ वहीं पिछले 24 घंटे में 62 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. मुंबई में कुल मामलों की संख्या 6 लाख 74 हजार 072 हो गई है. वहीं अब तक मुंबई में 6 लाख 10 हजार 043 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के चलते अब तक 13, 749 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 48,484 हो गई है.