Brought a smile to my face even in these trying times…Some social distancing techniques may be more hazardous than protective… pic.twitter.com/tDgNXcUBKR
— anand mahindra (@anandmahindra) April 30, 2021
आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में पिक्चर के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ‘इस तरह की कोशिश से मेरे चेहरे पर भी मुस्कान आ गई..लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कुछ तकनीकी सुरक्षा की वजह ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है.’यह भी पढ़ें: Maruti Wagon R और Hyundai Santro में कौन सी कार है बेहतर, यहां देखें डिटेल्स महिंद्रा की पोस्ट पर आए ये रिएक्शन – आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर अभी तक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है और इसे अभी तक 232 बार रिट्वीट किया जा चुका है. वहीं इस पोस्ट पर कई ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए है.