- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Light Rains Expected In Jabalpur, Rewa, Shahdol, Sagar, Gwalior And Chambal Divisions Including The Capital
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल7 घंटे पहले
मध्यप्रदेश में मौसम बदलने का सिलसिला जारी है। आमतौर पर मई के महीने में भीषण गर्मी पड़ती है। हर बार इस महीने में आसमान से आग बरसती है, लेकिन इस बार आसमान से आग की जगह बर्फ गिर रही है। सोमवार दोपहर रायसेन, विदिशा जिले के कई हिस्सों में ओले पड़े हैं। इसके साथ गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश भी हुई। बारिश इतनी तेज थी कि लोग घबरा गए। जबलपुर में भी मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। वहीं, गुना में भी बूंदाबांदी हुई। इधर, देर रात करीब साढ़े दस बजे भोपाल के कोलार, होशंगाबाद रोड में भी बारिश शुरू हो गई।मौसम विभाग के वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का सिस्टम बना हुआ है। इससे नमी आ रही है। इससे बादल बन रहे हैं।
सोमवार सुबह से भोपाल में धूप-छांव का सिलसिला बना हुआ था। दोपहर बाद से बादल भी छाए हुए थे। रात को हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बादल बरस भी पड़े।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के हिस्सों में अगले 24 घंटे में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने कुछ जगह पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मिश्रा ने बताया कि 12 तारीख को मौसम साफ होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में धीरे धीरे बढ़ोतरी दर्ज होगी।
रायसेन जिले के सुल्तानगंज समेत आधा दर्जन गांवों और विदिशा के ग्यासपुर और हैदरगढ़ क्षेत्र में बारिश के कारण अनाज मंडियों में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। इससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है। यही नहीं, तेज आंधी के कारण कई कच्चे घरों की छत भी उड़ गई। विदिशा के गुन्नोटा गांव में आंधी तूफान के चलते ट्रांसफार्मर गिर गया। कई जगह पेड़ भी गिर गए। रविवार देर रात दमोह और सागर के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई थी।
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में उमरिया में 58.2 एमएम, सिवनी में 28.4एमएम, दमोह में 1.0 एमएम, सागर में 15.6 एमएम, जबलपुर में 8.4 एमएम, सीधी में 3.6 एमएम, गुना में 1.8 एमएम, मलाजखंड में 5.6 एमएम, ग्वालियर में 1.9 एमएम बारिश और शाजापुर एवं दतिया में बूंदाबांदी दर्ज की गई।
-
सीएम के तल्ख तेवर: जबलपुर अचानक पहुंचे सीएम, एयरपोर्ट पर कलेक्टर-एसपी को आने से रोका, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में कहा, बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
दमोह हार के बाद BJP में विवाद बढ़ा: पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले बोलीं- उपचुनाव करना उचित नहीं था, अजय विश्नोई की टिप्पणी सही; जयंत मलैया को नोटिस देना दुर्भाग्यपूर्ण
- कॉपी लिंक
शेयर
-
डिप्टी जेलर के आवास में चोरी:: डेढ़ फीट की चौड़ी खिड़की से घूस,दरवाजे का कुंदा उखाड़कर ले भागे एलईडी टीवी, गैस टंकी, दो माह से सुना पड़ा था मकान, पांच दिन बाद केस दर्ज
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में भाजपा MLA की मौत: सतना के रैगांव से विधायक जुगल किशोर बागरी कुछ दिन पहले हुए थे संक्रमित, इलाज के दौरान भोपाल में दम तोड़ा; प्रदेश में 9,715 नए केस, 86 मौतें
- कॉपी लिंक
शेयर