MP में 9,715 नए केस,85 मौतें: 26 दिन बाद 10 हजार से कम मिले संक्रमित; 7 दिन में ठीक होने वालें से 20 हजार से ज्यादा नए केस

MP में 9,715 नए केस,85 मौतें: 26 दिन बाद 10 हजार से कम मिले संक्रमित; 7 दिन में ठीक होने वालें से 20 हजार से ज्यादा नए केस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 26 Days Later Less Than 10 Thousand Found Infected; More Than 20 Thousand New Cases To Be Recovered In 7 Days

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्य प्रदेश9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में कोरोना के 9,715 नए मरीज मिले हैं। 26 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 10 हजार से कम हुई है। इससे पहले 13 अप्रैल को 9,720 संक्रमित मिले थे। तब से हर दिन 11 हजार से 13 हजार के बीच केस मिल रहे थे। लेकिन एक्टिव केस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 9 मई को एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार 223 हो गए हैं।
एक्टिव केस में बढ़ने की वजह कोरोना को मात देने वालों की संख्या कम होना है। पिछले सप्ताह के अांकड़े देखें तो कोरोना को मात देने वालों से 20, 869 ज्यादा नए संक्रमितों मिले। जबकि 26 अप्रैल से 2 मई वाले सप्ताह में नए मरीजों से 6,095 ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए थे।
प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से जान गवाने वालों का आंकड़ा 6501 हो गया है। इसमें 9 मई को मरने वाले 86 मरीज भी शामिल हैं। जबकि माैतों के वास्तविक आंकड़ा बहुत ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में 8-8 मौतें और जबलपुर में 6 मरीजों की मौत सरकारी रिकार्ड में दर्ज हुई है।
सैंपल टेस्ट कम हुए तो घट गया पॉजिटिविटी रेट
प्रदेश का पाजिटीविटी रेट लगातार घट रहा है। 3 मई को घटकर 20.2% तो जो 9 मई को घटकर 16% हो गया हैं। इसकी वजह सैंपल टेस्ट कम होना है। 9 मई को 61,530 सेंपल टेस्ट में से 9,715 पॉजिटिव आए। जबकि एक दिन पहले 8 मई को 65,282 सेंपल टेस्ट हुए थे। जिसमें से 11,051 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
15वें नंबर पर मध्य प्रदेश
प्रदेश में एक्टिव केस 2 दिन में 10 हजार से ज्यादा बढ़े हैं। हालांकि देश के अन्य राज्यों से तुलना करें तो एक्टिव केस मामले में मध्य प्रदेश 15 वें नंबर पर है। जबकि 21 अप्रैल को मप्र 7 वें नंबर पर था। बता दें कि 73% मरीज ऐसे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं पड़ ही है। वे होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही स्वस्थ हो रहे हैं।

26 अप्रैल से 2 मई 2021 तिथि संक्रमित ठीक हुए 26 अप्रैल 13417 11577 27 अप्रैल 12758 14156 28 अप्रैल 12762 13363 29 अप्रैल 12400 13584 30 अप्रैल 12379 14562 1 मई 12662 13890 2 मई 12062 13408 …………………………………………………….. 7 दिन 88,440 94,535 …………………………………………..

3 मई से 9 मई 2021 तिथि संक्रमित ठीक हुए 3 मई 12236 11249 4 मई 12319 9643 5 मई 12421 12965 6 मई 11,708 6,244 7 मई 11,598 6,334 8 मई 11,051 6,420 9 मई 9715 7,324 …………………………………………………………. 7 दिन 81,048 60,179 ………………………………………………………………..

खबरें और भी हैं…



Source link