Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स की 229 वैकेंसी, जानिए योग्यता सहित अन्य डिटेल

Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स की 229 वैकेंसी, जानिए योग्यता सहित अन्य डिटेल


स्टाफ नर्स के पद पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए हो रहे हैं.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स की भर्तियां निकली हैं. मेडिकल कॉलेज में महिला स्टाफ नर्स की 229 वैकेंसी हैं. बीएससी नर्सिंग या इसके समकक्ष कोई कोर्स करके सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत युवा एमपी ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है. नोटिस में कहा गया है कि स्टाफ नर्स के पद पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा. महिला स्टाफ नर्स की वैकेंसी का विवरण कुल वैकेंसी- 229 अनारक्षित – 43अनुसूचित जाति- 36 अनुसूचित जनजाति- 55 अन्य पिछड़ा वर्ग- 64
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 31 आवेदन शुल्क- अनारक्षित/अन्य पिछ़ा वर्ग के लिए 1000 रुपये है. अनारक्षित /अन्य पिछड़ा वर्ग (केवल गैर क्रीमीलेयर) और अनारक्षित (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 900 रुपये है. नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा में पूछे गए सवालों पर आत्ति दर्ज करानो के लिए 50 रुपये+ जीएसटी का शुल्क भी प्रति प्रश्न देना होगा. आयु सीमा- अनारक्षित वर्ग- 18 से 45 वर्ष अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/शासकीय- 18 से 45 वर्ष निगम/मंडल स्वशासी संस्था के कर्मचारियों/नगर सैनिक नि:शक्तजन आदि- अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की अधिकतम छूट शैक्षिक योग्यता स्टाफ नर्स पद के लिए अभ्यर्थी का अनिवार्य रूप से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान में प्रशिक्षित होना भी जरूरी है. साथ ही मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए. यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ें ये भी पढ़ें- इस राज्‍य ने MBBS फाइनल ईयर के छात्रों को लगाया COVID ड्यूटी पर, अन्‍य राज्‍य भी उठा सकते हैं ऐसा कदम General Knowledge : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें GK के ये टॉप-10 प्रश्न




सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link