अब, हर दिन खुलेंगे, सभी मेडीकल स्टोर: कोरोना संक्रमण बढ़ने से पूर्ति नहीं हो पा रही दवाइयों की, ऑड-ईवन फार्मूला बंद, कल से खुलेंगें सारे मेडीकल स्टोर

अब, हर दिन खुलेंगे, सभी मेडीकल स्टोर: कोरोना संक्रमण बढ़ने से पूर्ति नहीं हो पा रही दवाइयों की, ऑड-ईवन फार्मूला बंद, कल से खुलेंगें सारे मेडीकल स्टोर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Due To Increase In Corona Infection, Medicines Cannot Be Cured, Aud Even Formula Closed, All Medical Stores Will Open Tomorrow

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल के बाहर मौजूद मेड

मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। लोगों को दवाइयां नहीं मिल रही हैं। इस कमी को पूरी करने शहर में ऑड-ईवन पद्दति से दवाइयों की दुकान खोलने का आदेश आज निरस्त कर दिया गया है। बुधवार से नगर िनगम सीमा के अर्न्तगत सभी मेडीकल स्टोर खुलेंगे। शहर में भीड़ को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश निकाला था। इसके तहत निगम सीमा के अर्न्तगत सभी मेडीकल की दुकानों को ऑड-ईवन पद्दति से खोलने के आदेश दिए थे। आदेश 7 मई 2021 को जारी कर दिए थे। इस वजह से शहर में आधी दुकानें ही खुलती थीं। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण इन दुकानों से मरीजों की दवाइयां नहीं मिल पा रहीं थीं। इस वजह से जिला प्रशासन ने सभी मेडीकल की दुकानों को बुधवार से खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link