- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 18 To 44 Years Of Age People Will Be Booking Slots In Sagar From 5 To 6 Pm, Know How To Book A Slot
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वैक्सीनेशन के लिए केंद्र पर लगी कतार।
- 12 मई से ड्राइव इन वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी होगा 18+ का टीकाकरण
सागर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण वह परेशान हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए मंगलवार को स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया की जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसआर रोशन ने बताया 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच होगी। तभी स्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। स्लॉट बुक होने के बाद लोगों को टीकाकरण केंद्र पर ऑनलाइन पंजीयन का स्क्रीन शॉट दिखाना होगा। इसके बाद उनका टीकाकरण किया जाएगा। पंजीयन के बाद चिंहित किए गए केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जाएगा। टीककरण के लिए प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर 100 का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक दिन पहले 11, 12, 14 मई को होगी और टीकाकरण 12, 13 और 15 मई को किया जाएगा।
डाइव इन वैक्सीनेशन में होगा 18+ का टीकाकरण
इधर, 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण 12 मई से ड्राइव इन वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत पीटीसी मैदान में किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रोशन ने बताया 12 मई से 13 केंद्रों पर 18+ के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इनमें से शहर में 6 सेंटर होंगे। इसमें एमएलबी स्कूल क्रमांक-1, पं. रविशंकर स्कूल मोतीनगर, पीटीसी मैदान, जिला अस्पताल, दिव्यांग पुर्नवास केंद्र, पुलिस लाइन में टीकाकरण किया जाएगा। जिले में इस समय करीब 15 हजार वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं।
ऐसे करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
-सेल्फ रजिस्ट्रेशन कोविड पोर्टल खोलकर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें। -अपना मोबाइल नंबर डालें। एक ओटीपी जाएगा। -ओटीपी ऐंटर कर अपना अकाउंट बनाएं। -नाम, उम्र, लिंग, जन्म तारीख भरें और एक पहचान पत्र अपलोड करें। -इसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प मिलेगा। -सेंटर चुनने के बाद सुविधा के मुताबिक स्लॉट चुन सकते हैं।