इंग्लैंड में 24 साल के क्रिकेटर की मौत, प्रैक्टिस के दौरान पड़ा दिल का दौरा

इंग्लैंड में 24 साल के क्रिकेटर की मौत, प्रैक्टिस के दौरान पड़ा दिल का दौरा


नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवाई है, कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के नॉटिंघमशर में हुआ है. नॉटिंघमशर क्रिकेट बोर्ड प्रीमियर लीग में खेलने वाले क्रिकेटर जोशुआ डाउनी की मौत हो गई. जोशुआ डाउनी (Joshua Downie) मैदान पर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो बेहोश हो गए. साथियों ने एंबुलेंस बुलाई लेकिन तब तक जोशुआ की जान जा चुकी थी. हैरानी की बात ये है कि जोशुआ महज 24 साल के थे. (फोटो-एली डाउनी इंस्टाग्राम)





Source link