Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
निगम ने बेस्ट प्राइस को सील किया।
इंदौर में प्रशासन के समझाने के बाद भी कई व्यापारी भीड़ जुटाकर व्यापार करने में लगे हैं। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को निगम की टीम ने राऊ स्थित बेस्ट प्राइस पर छापा मारा। तहसीलदार रेखा सचदेवा के नेतृत्व में टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया।
जांच में पता चला, लॉकडाउन के दिन भी ग्राहकों को होम डिलीवरी सामान की सप्लाई किया जाता है। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे बेस्ट प्राइस के 8 से 9 कर्मचारी दुकान खोलकर सामानों की पैकिंग कर रहे थे। सूचना पर टीम ने धावा बोला, तो कर्मचारी घबरा गए। पूछताछ में पता चला कि किराना सामान ग्राहकों को होम डिलीवरी करने के लिए ले जाने वाले थे। अधिकारियों ने आगामी 7 दिनों के लिए इसे सील कर दिया है।
अब तक जाेनवार इन दुकानों को किया सील
- जोन क्रमांक – 1 : शिक्षक नगर स्थित चाय सुट्टा बार, मोनिका टेलर्स खड़े गणेश और नंदबाग मेन रोड दुकान पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व मास्क नहीं लगाने पर निगम ने 3 दुकान को सील किया।
- जोन क्रमांक – 2 : मीणा ज्वेलर्स दो बड़ा सराफा, करोड़ी माल बर्तन दुकान कसेरा बाजार और कलाश्री साड़ी शोरूम शीतला माता बाजार को सील किया।
- जोन क्रमांक -3 : राजवाड़ा एमजी रोड स्थित जीना जींस शोरूम और इंडियन शूज आईलैंड के साथ ही सिख मोहल्ला स्थित लाला चाट सेंटर दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक – 4 : पटेल ऑटो पार्ट्स संगम नगर पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर सील किया।
- जोन क्रमांक – 5 : रोहित किराना स्टोर सुखलिया पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हाेने से सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक – 6 : विशाल ट्रेडर्स अरविंद किराना स्टोर नंदा नगर और केके ट्रेडर्स फड़नीस कॉन्प्लेक्स को सील किया।
- जोन क्रमांक – 8 : एमआर – 11 रोड स्थित बेकर्स विले प्राइवेट लिमिटेड बेकरी फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक – 9 : एलआईजी चौराहे स्थित एसके पाल दाबेली और पिज़्ज़ा हट दुकान के साथ ही केवी चाइनीस सेंटर दुकान को सील किया।
- जोन क्रमांक – 10 : साकेत नगर स्थित ऑनडोर एवं आनंद बाजार में रोड स्थित सौम्या फोटोकॉपी दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक -12 : बसेरा टेंट हाउस पगनिस पागा एवं साठा गोडाउन 61 बख्शी गली स्थित दुकान को सील किया गया।
- जोन क्रमांक – 13 : राधे राधे चाय कैसे इंद्रपुरी भंवरकुवा स्थित दुकान को सील किया।
- जोन क्रमांक – 15 : स्कीम नंबर – 71 रंजीत हनुमान के सामने स्थित ऑनडोर शोरूम एवं गुमास्ता नगर स्थित शिवम किराना स्टोर, जय ट्रेडिंग कॉस्मेटिक सेंटर प्रजापत नगर एवं इंजीनियरिंग बेरिंग दुकान परिवहन नगर को सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक – 16 : विजय श्रीनगर स्थित बंधन बैंक काउंटर में ग्राहकों के साथ ही बैंक काउंटर स्टाफ द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर काउंटर को सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक – 17 : व्यास रेस्टोरेंट्स शिव कंठ नगर एवं आरती मोबाइल शॉप शिवकंद नगर को सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक – 18 : जोशी स्वीट्स 33 नौलखा बस स्टैंड एवं सहारा ट्रैवल्स 35 नौलखा बस स्टैंड को सील करने की कार्रवाई की गई।
- जोन क्रमांक – 19 : वीके इंटरप्राइजेज नेमावर रोड दुकान पर ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।