ऑक्सी फ्लो मीटर कालाबाजारी करते पकड़ाया भाजपा नेता: रतलाम में अपनी दवा दुकान से 2250 रु. का ऑक्सीफ्लो मीटर 4000 रु. में बेच रहा था, पुलिस ने FIR कर दुकान सील की

ऑक्सी फ्लो मीटर कालाबाजारी करते पकड़ाया भाजपा नेता: रतलाम में अपनी दवा दुकान से 2250 रु. का ऑक्सीफ्लो मीटर 4000 रु. में बेच रहा था, पुलिस ने FIR कर दुकान सील की



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Madhya Pradesh Coronavirus; Bjp Leader Rajesh Maheshwari Caught Selling Oxi Flow Meter In Ratlam

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम11 घंटे पहले

भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजेश माहेश्वरी ऑक्सी फ्लो मीटर बेचते पकड़ा गया।

मध्यप्रदेश के रतलाम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष और दवा व्यापारी राजेश माहेश्वरी ऑक्सी फ्लो मीटर महंगे रेट पर बेचते पकड़ा गया। वह 2250 रुपए का ऑक्सी फ्लो मीटर 4000 रुपए में बेच रहा था। पुलिस ने दुकान सील कर दी है। भाजपा नेता के पकड़े जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। इसके पहले इंदौर में कांग्रेस का मंडल अध्यक्ष ऑक्सी फ्लो मीटर 7 हजार रुपए में बेचते पकड़ा गया था।

कोरोना के इस संकटकाल में भी कुछ लोग मानवता को ताक पर रखकर मुनाफाखोरी और कालाबाजारी में लगे हैं। रतलाम पुलिस को सूचना मिली थी कि दवा व्यवसायी राजेश माहेश्वरी महंगे रेट पर ऑक्सीजन सिलेंडर में लगने वाला ऑक्सी फ्लो मीटर बेच रहा हैँ।

माणक चौक पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि नाहरपुरा स्थित भाजपा नेता की मेडिकल शॉप पर 2250 रुपए का ऑक्सी फ्लो मीटर 4000 रुपए में बिक रहा हैँ। सोमवार रात दवा व्यवसायी राजेश माहेश्वरी को महंगे रेट पर ऑक्सी फ्लो मीटर बेचते पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। माणक चौक थाना पुलिस ने मामले में धोखाधडी सहित आपदा प्रबंधन एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

नकली रेमडेसिविर बेचेने वाला गिराह भी पकड़ा गया था
इसके पहले में रतलाम में नकली रेमेडिसिवर इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ था आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के बाद भी कुछ लोग सबक लेने के लिए तैयार नहीं है, ये वही लोग है जो आपदा को अवसर में बदलने में जुटे हैं। वही इस तरह की कालाबाजारियों को रोकने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है, ताकि लोगो को इन लुटेरों से बचाया जा सके।

खबरें और भी हैं…





Source link