- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Refusal To Admit Child In District Hospital; A Child Standing In A Hand, A Woman Standing Holding A Bottle In The Other Hand
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कटनी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस तरह महिला अस्पताल के बाहर खड़ी रही।
कटनी जिला अस्पताल के बाहर एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में बच्चे को सीरिंज द्वारा दी जा रही लिक्विड दवा से भरी बॉटल पकड़े हुए एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में महिला व बच्चे को लेकर आया एंबुलेंस चालक बता रहा है कि वह बच्चे को कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेकर आया था। इसके लिए ओपीडी पर्ची भी कटवा ली थी, लेकिन जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में उसे भर्ती नहीं किया गया। इस वजह से महिला अपने बच्चे को लेकर बाहर आ गई और जबलपुर मेडिकल कॉलेज जाने की बात कहने लगी।
वायरल हुए वीडियो में एंबुलेंस चालक ने बताया कि महिला के बच्चे का स्वास्थ्य खराब है। बच्चे को उमरिया जिले से मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था, लेकिन उन्हें लगा कि मेडिकल कॉलेज काफी बड़ी जगह है और कोरोना भी फैला है तो बच्चे को जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराकर इलाज कराते हैं। एंबुलेंस चालक बच्चे को लेकर जिला अस्पताल कटनी आ गया। यहां पर उसके द्वारा बच्चे को भर्ती करने के लिए ओपीडी पर्ची भी कटवाई गई। लेकिन जब भर्ती करने का समय आया तो बच्चा वार्ड में भर्ती नहीं किया गया। महिला बच्चे को लेकर जिला अस्पताल के बाहर आ गई और मेडिकल कॉलेज जाने की बात कहने लगी। एंबुलेंस चालक का कहना था कि जब भर्ती नहीं करना था तो पर्ची क्यों काटी गई। आरएमओ सर से भी बात की गई। मैंने कहा कि भर्ती नहीं करना है तो लिखित रुप से दें, लेकिन किसी ने लिखित नहीं दिया।
कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले जिला अस्पताल में मरीज के परिवार वालों और अस्पताल स्टाफ से हो रहे विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी जिला अस्पताल पर परिवार वाले लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। मरीज के बेटे का कहना था कि वह कई बार बोल चुका है कि उसके पिता की सांस चल रही, प्लीज ऑक्सीजन सिलेंडर लगा दो, लेकिन सिलेंडर नहीं लगाया और उसके पिता की मौत हो गई।