कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन: पेनाल्टी ना चुकाना पड़े इसके लिए निगम व बिजली कंपनी के काउंटरों पर लगी भीड़

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन: पेनाल्टी ना चुकाना पड़े इसके लिए निगम व बिजली कंपनी के काउंटरों पर लगी भीड़


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • For The Penalty Of Not Paying The Penalty, The Crowd At The Counters Of The Corporation And The Power Company

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम के जल काउंटर पर लगी लोगों की भीड़ देख कह सकते हैं कि यह कोरोना कर्फ्यू है ही नहीं।

  • ड्यू डेट के बाद बिल जमा कराने पर पेनाल्टी लगेगी या नहीं इसको लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ

आखिरी तारीख पर बिल जमा कराने पर पेनाल्टी ना लगे इसके लिए सोमवार को नगर निगम और बिजली कंपनी के काउंटर पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। हालत यह रही कि जलकर और बिजली का बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में आधे से एक घंटे का इंतजार करना पड़ा।

लॉकडाउन के बावजूद ना तो बिजली कंपनी ने पेनाल्टी माफी की घोषणा की है और ना ही नगर निगम ने पेनाल्टी ना वसूलने का ऐलान किया। इस कारण लोग भरी दुपहरी में काउंटरों पर दौड़-धूप कर रहे हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को जब जानकारी मिली तो 17 मई सुबह 6 बजे तक हर तरह के ऑफलाइन बिल जमा करने पर रोक लगा दी।

लॉकडाउन व गर्मी के बीच लोग यहां सिर्फ इसलिए जुटे थे ताकि उन्हें 25 फीसदी पेनाल्टी ना चुकाना पड़े। हालत यह रही कि लोगों का आधे से एक घंटे में नंबर आया। बावजूद कोरोना संक्रमण की लहर के बीच लोग डटे रहे। जलकर जमा कराने आए टाटानगर निवासी अनिल सोलंकी ने बताया आज आखिरी तारीख है। यदि जलकर नहीं जमा कराया तो 25 फीसदी पेनाल्टी लगेगी। इससे आया हूं। एक घंटा हो गया है। अब तक नंबर नहीं आया है।

पालिसी शासन पर निर्भर

जलप्रदाय विभाग प्रभारी एसपी आचार्य ने बताया पेनाल्टी माफ करना या नहीं करना यह शासन की पॉलिसी है। आदेश आने पर उस हिसाब से निर्णय लेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link