क्रिस गेल रोते हुए नजर आए, वीडियो वायरल (फोटो-क्रिस गेल वीडियो स्क्रीनशॉट)
क्रिस गेल (Chris Gayle Crying Video) को अकसर सोशल मीडिया पर मौज-मस्ती करते हुए देखा जाता है लेकिन वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं, जानिये क्या है वजह?
@henrygayle #chrisgayle #MothersDay #MothersDay2021 pic.twitter.com/y697ZOd4uy
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 10, 2021
IPL 2021 में फ्लॉप रहे क्रिस गेलबता दें क्रिस गेल आईपीएल 2021 में कुछ खास नहीं कर पाए. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए गेल ने 8 मैचों में सिर्फ 178 रन बनाए. गेल का औसत 25.42 रहा और उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा. आईपीएल स्थगित होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए लेकिन क्रिस गेल मालदीव चले गए. क्रिस गेल वहां समदंर किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सोमवार को ही गेल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो एक बहुत बड़ा बर्गर खाते नजर आए
गेल ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘ब्रेकिंग न्यूज- यूनिवर्स बॉस ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा बर्गर खाया.’ क्रिस गेल ने वीडियो में कहा, ‘ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा बर्गर है जो मैंने अपने हाथ में पकड़ा है. बहुत पसंद है बर्गर. ये बहुत बड़ा बर्गर है. अब मैं इसे घर ले कर जा रहा हूं, मेरा पेट भर गया.’