खटाई में पड़ी शादी: उज्जैन में शादी की सूचना पर अफसर घर पहुंचे तो पता चला परिवार माता पूजन करना गया; वहां पहुंचकर सभी को अपने-अपने घर वापस भेजा, FIR

खटाई में पड़ी शादी: उज्जैन में शादी की सूचना पर अफसर घर पहुंचे तो पता चला परिवार माता पूजन करना गया; वहां पहुंचकर सभी को अपने-अपने घर वापस भेजा, FIR


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • When Officers Reached Home On The Information Of Marriage In Ujjain, It Came To Know That The Family Went To Worship The Mother; After Reaching There, Sent Everyone Back To Their Respective Homes, FIR

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

माता पूजन करने पहुंची दुल्हन को लौटाया गया।

उज्जैन में एक घर में शादी होने की सूचना अफसरों को मिली। तत्काल अफसर उस घर पर पहुंच गए। लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि पूरा परिवार माता पूजन करने मंदिर गया है। अफसर वहां भी पहुंच गए। दुल्हन को घर भेजने के साथ ही जो भी परिचित आए थे उन्हें भी अपने-अपने घर रवाना किया गया। दुल्हन के भाई के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई।

कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा देश भर में बढ़ रहा है। उज्जैन में भी हालत सुधरे नहीं है। लगातार समझाइश के बाद भी कोरोना को हल्के में ले रहे लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसके बावजूद भी प्रशासन की गाइडलाइन का कई लोग पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को SDM पूर्णिमा सिंघी को शिकायत मिली थी कि तिलकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले विशाल की बहन की दो दिन बाद शादी है और आज माता पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें 30 से अधिक व्यक्ति शामिल हो रहे हैं। ऐसे में एसडीएम पूर्णिमा सिंघी और जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल मौके पर पहुंचे। वहां पता चला कि माता पूजन कार्यक्रम के लिए घर वाले माता मंदिर तक गए हुए है। वहां पहुंचकर कार्यक्रम को रुकवाकर दुल्हन के भाई के खिलाफ धारा 188 में मामला दर्ज कर लिया गया।

30 से अधिक लोग सज धज के पहुंचे थे कार्यक्रम में
कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे लोगों को देखिए किसी का डर नहीं। वैवाहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध के बावजूद लोग शादियों भीड़ एकत्रित कर रहे हैं। SDM पूर्णिमा सिंघी ने बताया कि प्रशासन के आदेश की अवेलहना की सूचना पर तिलकेश्वर कॉलोनी पंहुचे थे। जहां पर रहने वाले विशाल मालवीय की बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी। पता चला पास ही में माता मंदिर पर माता पूजन के लिए गए है। SDM सिंघी सहित जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल पुलिस बल के साथ पहुंचे। वहां 30 से अधिक लोग मिले, जिसमे महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल थे।
दुल्हन के भाई ने अधिकारियों को बताया कि सिर्फ 5 लोग शादी में शामिल होंगे। आज माता पूजन कर लेने दो। SDM नहीं मानी और कार्यक्रम को बंद करवाकर सभी को घर भिजवा दिया।
इमरजेंसी पास लगी कार में महिला और बच्चों को भर कर लाया गया
अफसर जब माता पूजन स्थल का पता लगाकर वहां पहुंचे तो देखा कि बड़ी संख्या में महिलाएं पैदल आई है। इमरजेंसी सेवा का पास लगी एक कार में भीड़ भर कर माता पूजन के लिए बच्चों को लाया गया। इमरजेंसी सेवा का पास निकलवाया गया। इस दौरान दुल्हन का भाई विनती करता रहा कि उन्हें शादी कार्यक्रम करने दिया जाए। लगन लिखा गए और अगर आप कहेंगे तो गांव जाकर शादी कर लेंगे। इसके बाद विशाल पिता युवराज मालवीय (26) निवासी तिलकेश्वर मंदिर के पास उज्जैन के खिलाफ धारा 188 में मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link