Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह
गुना के राघौगढ़ विधायक और प्रदेश के पूर्व नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने 18 से 44 वर्ष आयु तक के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं होने की जानकारी देते हुए गुना कलेक्टर को पत्र लिखा है। जयवर्धन सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर की पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानी आ रही है।
कलेक्टर के नाम लिखे पत्र में जयवर्धन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोष्ज्ञणा की गई थी कि पांच मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन मध्यप्रदेश में शुरू किया जाएगा। इस संदर्भ में प्रदेश के समाचार पत्रों में बड़े-बड़े विज्ञापन भी प्रकाशित किए गए थे, जिनकी एक कॉपी भी कलेक्टर को भेजी गई है। जयवर्धन सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद आज तक गुना जिले के जिला अस्पताल के अलावा और कहीं पर भी 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं किया गया है।
कोरोना का संक्रमण अभी भी हमारे जिले में तेजी से फैल रहा है, यहां तक कि अब गांव-गांव के लोग इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। जयवर्धन के मुताबिक गुना जिले के साथ-साथ राघौगढ़, आरोन, चांचौड़ा, कुंभराज और बमौरी तथा मधुसूदनगढ़ तहसीलों में अब तक वैक्सीनेशन शुरु नहीं हुआ है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोग जिला मुख्यालय पर आकर वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं। इसलिए तुरंत वैक्सीनेशन ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरु करवाया जाए।
केवल एक जगह हो रहा 18+ का टीकाकरण
अभी सिर्फ एक जगह ही 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर मानस भवन में इसके लिए केंद्र बनाया गया है। प्रथम फेज में 1500 वैक्सीन हो जिले को उपलब्ध हुई थी जिसे 7 दिन का सेशन बनाकर लगाया जा रहा है।