- Hindi News
- Tech auto
- Google Play Store Safety Section Now Will Describe How Apps Use Data ;App Developers Inform Users What Data They Have And Why
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गूगल कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी को आगे रखती है। जिसके लिए वह पॉलिसी में बदलाव लाती है। एप्पल ने ऐप्स स्टोर के 2020 पॉलिसी को चेंज किया था। जिसमें ऐप्स बनाने वाली कंपनियों को साफ करना था, कि वह यूजर्स बैकग्राउंड लोकेशन डेटा को किस तरह यूज करते हैं। गूगल ने भी इसी को देखते हुए नया प्राइवेसी लेबल तैयार किया है। जिसके लिए अल्फाबेट जाइंट ने गूगल प्ले में नया फीचर ऐड किया है। जो बताएगा कि ऐप्स किस प्रकार का डाटा ले रही है।
ऐप्स किस प्रकार का डाटा लेती है बताना होगा
गूगल ने प्ले स्टोर में नया सिक्योरिटी सेक्शन को एड कर रही है। ऐप्स कंपनी को बताना होगा कि वह यूजर्स के कौन से डाटा को लेती है। वह सभी चीजें बतानी होगी जो यूजर्स के प्राइवेसी से रिलेटेड है। इसमें लोकेशन, कॉन्टैक्ट,पर्सनल इनफार्मेशन जैसे नाम, ईमेल, फोटो, वीडियो, ऑडियो फाइल्स और स्टोरेज फाइल शामिल हैं।
जो डेटा जरूरी सिर्फ वो लेने की परमिशन
जो डेटा ऐप्स को यूज करने के लिए जरूरी हैं केवल वही डेटा की परमिशन मिलेगी। यूजर्स का डाटा लिए बिना ऐप्स का एक्सेस देना होगा। सेफ्टी सेक्शन में थर्ड पार्टी वेरीफाई सेक्शन बनाना होगा। अनइंस्टॉल करने के बाद यूजर के डाटा को हटाने का ऑप्शन है या नहीं बताना होगा।