जनता कर्फ्यू में ऐसी घटनाएं भी: पड़ोसी ने कोरोना कहकर चिढ़ाया, विरोध किया तो डंडे से पीटा, युवक से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे, नहीं दिया तो जमीन पर पटक कर पीटा

जनता कर्फ्यू में ऐसी घटनाएं भी: पड़ोसी ने कोरोना कहकर चिढ़ाया, विरोध किया तो डंडे से पीटा, युवक से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे, नहीं दिया तो जमीन पर पटक कर पीटा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Neighbor Teased As Corona, Protested, Beaten With A Stick, Asked For 500 Rupees For Drinking Liquor From The Young Man, If Not, Then Beaten To The Ground

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोराेना के कारण जिलेभर में कोरोना कर्फ्यू जारी है। ऐसे में लोगों को घर में ही रहने की समझाइश दी जा रही है। लेकिन कुछ लोग कोराेना नियमों का पालन नहीं करते हुए न सिर्फ घरों के बाहर निकल रहे हैं। बल्कि वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही दो मामले सामने आए हैं। शिवकंठ नगर में रहने वाल दो युवकों में कोरोना कहकर चिढ़ाने की बात पर विवाद हो गया। एक ने दूसरे को लाठियों से पीट दिया। वहीं, दूसरे मामले में एक नशेड़ी ने युवक से शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। मना करने पर उसने उसे धक्का देकर नीचे पटका और मारपीट कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पहला मामला : बाणगंगा पुलिस ने 40 वर्षीय फरियादी रवि पिता नारायण सिंह ठाकुर निवासी 381/8 शिवकंठ नगर सांवेर रोड की शिकायत पर पास ही में रहने वाले राहुल सेन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल सेन उसे कोरोना-कोरोना कहकर चिढ़ाता था। इस पर रवि ने राहुल को बोला कि तूने मुझे कोरोना क्यों बोला। इसी बात से राहुल गुस्सा हो गया। उसने कहा कि तू विरोध क्यों कर रहा है और फिर रवि को डंडे से पीट दिया।

दूसरा मामला : द्वारिकापुरी पुलिस ने 22 साल के लक्की पिता शंकर बिजौरे निवासी 379 अहीरखेड़ी काकड़ की शिकायत पर पास में ही रहने वाले रोशन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। लक्की ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी वहां पर रोशन आया। उसने मुझसे शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। मैंने पैसे देने से मना किया तो उसने पहले धक्का देकर नीचे गिराया और पर पीटने लगा। आवाज सुन परिजन दौड़ कर बाहर आए और बीच बचाव किया।

खबरें और भी हैं…



Source link