दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, 6 माह की बच्ची की जान बची

दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, 6 माह की बच्ची की जान बची


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Bike riding Husband wife Returning From Wedding Ceremony Dies In Road Accident, 6 month old Girl’s Life Saved

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

टीकमगढ़6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल को अस्पताल ले जाते हुए। 

  • टीकमगढ़ जिले के मऊरानीपुर बायपास पर हुआ हादसा

टीकमगढ़ जिले के मऊरानीपुर बायपास मार्ग पर सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में उनकी 6 माह की बच्ची की जान बच गई। बच्ची का उपचार कराकर पुलिस ने परिजन को सौंप दिया है। सूचना के अनुसार दीपक अहिरवार निवासी सुजानपुरा अपनी पत्नी विनीता अहिरवार और 6 माह की बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर सुजानपुरा लौट रहा था। इसी दौरान चार पहिया वाहन ने मऊरानीपुर बायपास पर बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दंपती उछलकर सड़क पर गिरे। घटना में दंपती समेत बच्ची घायल हुई। घटनाक्रम की खबर मिलते ही डायल-100 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दीपक अहिरवार और पत्नी विनीता अहिरवार की रात में मौत हो गई। वहीं 6 माह की बच्ची बच गई। रात में बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया। वहीं दूसरे दिन मृतक के परिजनों को बच्ची को सौंपा गया। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों के शवों का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने बताया कि सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हुई है। उनकी 6 माह की बच्ची सुरक्षित है। जिसे परिवार वालों को सौंपा गया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link