Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कहने को ओमती नाला एक नाला है जिसमें शहर के बड़े हिस्से का गंदा पानी बहता है और शहर से बाहर जाता है लेकिन गैर जिम्मेदार लोगों ने इस नाले को डस्टबिन समझ लिया है और हर कचरे को नाले में ही फेंक दिया जाता है जिससे यह हर कुछ दिनों में चोक हो जाता है।
अब जबकि बारिश का मौसम आने वाला है ऐसे में निगम ने जब मशीनों से ओमती नाले की सफाई कराई तो इसमें से कपड़े, टायर-टयूब, जूते-चप्पल और हर वो सामग्री निकल रही है, जो कतई नालों में तो नहीं होनी चाहिए।
बारिश के पहले नालों की सफाई का कार्य नगर निगम ने शुरू तो कराया है लेकिन इसमें बहुत तेजी नहीं लाई जा रही है। केवल मुख्य स्थलों पर ही सफाई कार्य नजर आ रहा है, जबकि कई किलोमीटर लम्बे नालों की सफाई में महीनों लग जाते हैं।
खैर नगर निगम ने निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर संभाग क्रमांक 12 एवं 13 के अंतर्गत ओमती नाले के अंदर दो सफाई मशीनों के माध्यम से सफाई कराकर कई डंपर और ट्रॉली सिल्ट की निकासी कराई। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु में शहर के किसी भी क्षेत्र में जल प्लावन की स्थिति निर्मित न हो।