- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Mail Of Private Hospital Was Doing Nurse Black Marketing Of Remedesvir Injection, Police Arrested 5 Injections, Also Arrested 2 Other Accused
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा10 घंटे पहले
आरोपियों के पास से जप्त किए 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन
- छिंदवाड़ा के बालाजी अस्पताल में कार्यरत था आरोपी, 30 हजार में बाहर बेच रहा था इंजेक्शन
छिंदवाड़ा पुलिस में आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे एक निजी अस्पताल के मेल नर्स सहित 3 लोगो को गिरफ्तार किया है । कोतवाली टीआई मनीष राज भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चार फाटक के पास दो युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन को 30 हजार रुपये में बेच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर दोनों युवक अखिलेश शर्मा और राजा तिवारी को पकड़ लिया, पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 2 इंजेक्शन जप्त किए वहीं आरोपियों से जब पुलिस ने सघनता से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने बताया कि छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल बालाजी में कार्यरत मेल नर्स ओमप्रकाश नागवंशी ने उन्हें यह इंजेक्शन उपलब्ध कराए थे आरोपियों की सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस ने निजी अस्पताल के कर्मचारी ओम प्रकाश नागवंशी को राउंडअप किया तो उसके पास से भी तीन अन्य इंजेक्शन प्राप्त हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।
30 – 30 हजार में बेचना चाह रहे थे इंजेक्शन
पुलिस ने दावा किया है कि निजी अस्पताल के कर्मचारी ओम प्रकाश नागवंशी और दो अन्य आरोपी 30- 30 हजार में इन इंजेक्शन को बेचने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही यह पकड़े गए। इस सारे मामले में पुलिस की माने तो मुख्य आरोपी अस्पताल का मेल नर्स है जो पिछले चार-पांच सालों से अस्पताल में कार्यरत हैं वही इस सारे प्रकरण में अस्पताल प्रबंधन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है जिसकी अभी जांच की जा रही है फिलहाल पुलिस ने वर्तमान में 3 लोगों को ही इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है, मामले की जांच अभी जारी है। और दो अन्य आरोपी बालाजी अस्पताल का परमानेंट कर्मचारी 4 5 वर्ष से अस्पताल में काम कर रहा है ओर स्वम् इस कृत्य में गिरफ्तार हुआ है तो इस प्रकार से अस्पताल की भूमिका स्पस्ट है इस मामले में 3 लोग गिरफ्तार किया गए है अभी पूछताछ जारी है ।