Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑक्सीजन प्लांट के लिए सहयोग राशि का पत्र सौंपते मैहर सीमेंट के पदाधिकारी।
- मैहर क्षेत्र की केजेएस सीमेंट कंपनी व मैहर सीमेंट ने दिए 10-10 लाख रुपए की मदद
ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहे मैहर सिविल अस्पताल के लिए विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक जन मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम के तहत जनता से सहयोग लेकर 1 करोड़ रुपए की लागत का ऑक्सीजन प्लांट मैहर में स्थापित करना है। इसके लिए क्षेत्र के उद्योगपति, व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारी सहित आम जनता से रोगी कल्याण समिति मैहर सिविल अस्पताल के नाम से बने ट्रस्ट में धन संग्रह किया जा रहा है। 4 मई से शुरु की गई मुहित में क्षेत्र जनों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। अब तक 7 दिन के भीतर करीब 43 लाख का फंड एकत्र हो चुका है।
विधायक के बाद एसडीएम ने दिया रूप
बताया गया कि पहले भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने इसके लिए अपील की थी। फिर एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने भी लोगों को यथा उचित जनसहयोग करने की अपील की। जिसके बाद कांरवा बढ़ता गया, लोग जुड़ते गए। अब तक लगभग ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड के अनुसार आधा धन एकत्र हो चुका है। ऐसे में विधायक और एसडीएम ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए और लोगों को जोड़ने की अपील की है।
उद्योगपतियों ने दिल खोलकर दिया दान
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी और एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने बताया है कि उम्मीद से ज्यादा उद्योगपतियों ने दिल खोलकर दान किया है। अब अन्य उद्योगपति जो छुटे हुए है उनको भी मुहिम में जुड़कर मैहर सिविल अस्पताल को ऑक्सीजन प्लांट के लिए आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए। साथ ही बड़े लोग जो दान से अभी दूर है उन लोगों को भी मुहिम में शामिल होने की आवश्कता है। क्योंकि बूंद बूंद से ही घड़ा भरने वाला है।
जनहित के लिए अब तक इन लोगों ने किया जनसहयोग
1- नारायण त्रिपाठी विधायक मैहर 1,00,000/- रुपये
2-सुरेश अग्रवाल SDM मैहर 21,000/-/- रुपये
3- MP विद्युत वितरण कम्पनी मैहर 50,000/- रुपये
4-रवि सोनी सराफा व्यवसायी 1,01,101/- रुपये
5- सुधीर राय क्रेशर व्यवसायी 1,01,000/- रुपये
6-पवन पाण्डेय प्रधान पुजारी शारदा मंदिर 1,00,001/- रुपये
7-पवनसुत माइनिंग 2,00,000/- रुपये
8-पवन अहलुवालिया डारेक्टर KJS सीमेंट 10,00,000/- रुपये
9-मनोज रजक संचालक ज्ञानपीठ स्कूल 51,000/-
10-रमन बड़गैयाँ मैहर 25,000/-रुपये
11-अमित शुक्ला डेल्हा 11,000/-रुपये
12- संजीव बैरी खनिज कारोबारी मैहर 5,00,000/- रुपये
13- सुरेन्द्र सिंह तिवारी वरिष्ठ शिक्षक 11,000/- रुपये
14- इंजी पुष्पेंद्र सिंह मैहर 15000/-रुपये
15- राजकुमारी सिंह समाजसेविका 11,000/-रुपये
16- महेंद्र त्रिपाठी मैहर 5000/-रुपये
17- वीरेंद्र ओझा मैहर 5100/-रुपये
18- कुलदीप बाली मैहर 5100/-रुपये
19 -हरिशंकर पाण्डेय व्याख्याता 5100/-रुपये
20- दिनेश मिश्रा व्याख्याता 5100/-रुपये
21-धीरेन्द्र सिंह व्याख्याता 5100 /-रुपये
22- अशोक शुक्ला अकाउंटेंट 5100/-रुपये
19-अल्ट्राटेक सीमेंट मैहर 10,00,000/- रुपये
20-राजेश अग्रवाल बरा वाले 11111/-रुपये
21-शुशील खेटपाल पत्रकार 501/रुपये
22-ओम प्रकाश राय 100000/-रुपये
23-निशांत शुक्ला 1100/- रुपये
24- कैलाश लालवानी 5100/-रुपये
25-ओमबाला रमेश सिंह 51000/-रुपये
26-राहुल बेदी 25000/-रुपये
27- पवन अग्रवाल अमदरा 11000/-रुपये
28-हामिद पठान 5786/-रुपये
29-विपिन सिंह बघेल हिनौता 51000/-रुपये
30-मनीष गुप्ता 11000/-रुपये
31-शशिभूषण त्रिपाठी सतना 1100/-रुपये
32-राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट 31000/- रुपये
33-मधुसूदन अहिरवार एसडीएम के रीडर 5100/- रुपये