बड़ा हादसा टला: भोपाल में चलती एंबुलेंस में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने पाया काबू

बड़ा हादसा टला: भोपाल में चलती एंबुलेंस में लगी आग, पुलिसकर्मियों ने पाया काबू


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूरी एंबुलेंस धुएं के गुबार से भर गई।

मंगलवार शाम को सड़क पर चल रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की तत्परता से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला मंगलवार शाम करीब सात बजे का बताया जा रहा है। अहाता मनका शाह स्थित पेट्रोल पंप के पीछे वाली सड़क से ये एंबुलेंस गुजर रही थी। शुक्र है इस दौरान कोई मरीज नहीं था। अचानक लगी आग से पूरी एंबुलेंस धुएं के गुबार से भर गई। बताया जाता है कि घटना स्थल के पास ही ऐशबाग थाना के पुलिस जवान बैरिकेडस लगाकर आने जाने वालों की जांच कर रहे थे। अचानक लगी आग देखकर पुलिसकर्मी एंबुलेंस के पास पहुंचे और तत्काल आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग पर जल्दी काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

खबरें और भी हैं…



Source link