- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Betul
- The Body Of A 10 month old Tiger Found On The Railway Track Near Bhanura River, Collided With A Train, The Third Tiger Died In Ten Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबादबैतूल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा बाघ का शव।
टाइगर स्टेट मप्र में एक बार फिर बाघ की मौत हो गई। बैतूल जिले के उत्तर वनमंडल के भौंरा रेंज में भौंरा नदी के पास रेलवे ट्रैन किनारे बाघ शावक का शव मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। बैतूल सीसीएम मोहन मीना, डीएफओ तत्काल अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर बाघ शावक की मृत्यु ट्रेन से टकराने के कारण होना बताया जा रहा। भौंरा रेंज में आने वाले नागपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर खंबा 7919 के पास भौंरा नदी के पास बाघिन शावक ट्रेन की चपेट में आ गया। रेलवे के ट्रैकमैन राम स्वरूप मीना की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। पंचनामा बनाकर बाघिन शावक का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया।

वन विभाग अधिकारी मौके पर माैजूद।
बाघ शावक के पास मिला कुत्ता
सीसीएफ मीना ने बताया ट्रैक किनारे जहां बाघिन शावक का शव मिला। उससे कुछ कदम की दूरी पर एक कुत्ता मरा हुआ है। संभवत: शावक बाघिन मां के साथ आया होगा। उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। शावक की उम्र करीब 10 माह है।
बाघ की माैत:होशंगााबाद मिडघाट के पास जंगल में ट्रेन की चपेट में आया बाघ
10 दिन में तीन टाइगर की मौत
मप्र में भोपाल, होशंगाबाद संभाग में 10 दिन में तीन टाइगर की मौत हो चुकी। जिसमें दो की ट्रेन हादसे व एक की अन्य कारण से हुई है। 2 मई को रातापानी सेंक्चुरी में मिडघाट के पास ट्रेन की चपेट में आ जाने से 10 माह के मादा बाघ शावक और 5 मई को बुदनी से सटे जहानपुरा गांव के पास बाघ का शव मिला था। तीसरी घटना 11 मई को भौंरा रेंज में हुई है।