बैतूल में एक ओर कोरोना योद्धा ने शहीद: 15 दिन से संक्रमण से लड़ रहा था जंग, पाथाखेड़ा में पदस्थ थे प्रधानआरक्षक

बैतूल में एक ओर कोरोना योद्धा ने शहीद: 15 दिन से संक्रमण से लड़ रहा था जंग, पाथाखेड़ा में पदस्थ थे प्रधानआरक्षक


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बैतूल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानआरक्षक भाऊराव सोनी।

मप्र के बैतूल में मंगलवार को एक ओर पुलिस विभाग के जांबाज हेड कांस्टेबल को खो दिया। हेड कांस्टेबल भाऊराव सोनी 15 दिन से कोरोना संक्रमण से लड़ रहे थे। 16वें दिन मंगलवार दोपहर वे कोरोना से जंग हार गए। बैतूल के कोठी बाजार क्षेत्र स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। पुत्र ने प्रधानआरक्षक को मुखग्नि दी। बैतूल में बैतूल में पुलिस महकमें में 22 दिन में तीसरे कर्मचारी की कोरोना संक्रमण से मौत का मामला है। निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी।

प्रधानआरक्षक भाऊराव सोनी (58) सारनी थाना की पाथाखेड़ा चौकी में पदस्थ थे। 26 अप्रैल को उनकी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई। स्वास्थ्य ठीक न होने से उन्हें बैतूल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 6 दिन से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। मंगलवार दोपहर उनका निधन हो गया। मंगलवार शाम को प्रधानआरक्षक का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पीपीई कीट पहनकर किया गया। एसपी सिमाला प्रसाद ,उप अधीक्षक श्रद्धा जोशी, डीएसपी विवेक कुमार, कोतवाली टीआई संतोष पंद्रे, ट्रैफिक टीआई अनुराग, प्रकाश, सुबेदार संदीप सुनेश अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

जांबाज सिफाई को खो दिया

सारनी थाने के टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कोरोना काल में हमने अपने एक जांबाज सिफाई भाऊराव सोनी को खो दिया। चौकी प्रभारी राकेश सरयाम ने बताया प्रधानआरक्षक भाऊराव सोनी 6 मार्च से पाथाखेड़ा चौकी में पदस्थ थे। कोरोना काल में अपनी ड्यूटी की।

बैतूल में हेड कांस्टेबल की कोरोना से मौत:महाराष्ट्र सीमा पर ड्यूटी के दौरान हुए संक्रमित, पीपीई किट पहनकर राजकीय सम्मान से दी विदाई

20 दिन में कोरोना संक्रमण जेल अधीक्षक व 2 प्रधानआरक्षक हारे जंग

कोरोना की दूसरी लहर में बैतूल में 20 दिन में संक्रमण से पुलिस महकमे में तीन योद्धाओं को खो दिया है। 24 अप्रैल को जिला जेल अधीक्षक बीके कुडापे, 4 मई को प्रधानआरक्षक अशोक ठाकुर और 11 मई को प्रधानआरक्षक भाऊराव सोनी कोरोना से जंग हार गए।

खबरें और भी हैं…



Source link