- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Hindu Dharmasena Submitted A Memorandum To The Divisional Commissioner, Demanding The Assassination Of Property Including The NSA
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर7 घंटे पहले
संयुक्त कमिश्नर के माध्यम से सौंपा ज्ञापन।
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के मामले में गिरफ्तार सरबजीत सिंह मोखा के खिलाफ एनएसए और संपत्ति राजसात की मांग जोर पकड़ने लगी है। सोशल मीडिया पर सरबजीत के खिलाफ लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है। लोगों की सबसे बड़ी आशंका मोखा को राजनीतिक संरक्षण में तीसरी बार भी बचाने को लेकर व्यक्त की जा रही है। यही कारण है कि इस मल्टीस्टेट रेमडेसिविर स्कैम की जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हिन्दू धर्मसेना के पदाधिकारियों ने संभागीय कमिश्नर को मंगलवार दोपहर में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। धर्मसेना ने जीवन रक्षक नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बुलाकर सिटी अस्पताल में मरीजों को लगाने वाले सरबजीत मोखा के खिलाफ इंदौर-ग्वालियर की तर्ज पर एनएसए की कार्रवाई करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने अस्पताल संचालक द्वारा आगा चौक स्थित सरकारी जमीन में फर्जीवाड़ा कर बनाए गए अमृत हाइट को भी राजसात करने की मांग की है। इसे सरकारी संरक्षण में लेकर कोविड केयर सेंटर बना देना चाहिए। धर्मसेना ने सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए सख्त कार्रवाई का भी हवाला दिया है।
सोशल मीडिया पर कविता के माध्यम से विरोध।
मोखा के खिलाफ लोगों में तीव्र आक्रोश
सरबजीत मोखा के खिलाफ जबलपुर सहित पूरे महाकोशल में तीव्र आक्रोश है। पुलिस पर भी कठोर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कहा कि जिस तरह से एसपी द्वारा एसआईटी की जांच ओमती सीएसपी को सौंपी गई, उससे भी यह साफ हो गया है कि पुलिस की मंशा उसे सजा दिलाने की बजाय बचाने की अधिक है। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से जनता की जान से खिलवाड़ करेगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, अरविंद बाबा, नीरज राजपूत, अविनाश सुखदान, चिराग साहनी मौजूद थे।
कोरोना की इस महामारी में मध्यप्रदेश में एक नये तरीक़े का माफिया सामने आया है वो है “रेमड़ेसिविर माफिया“ ?
जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली है, कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है, कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 11, 2021
आख़िर ऐसे माफ़ियाओ को किसका संरक्षण ?
ऐसे माफ़ियाओ पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ये मानवता व इंसानियत के दुश्मन।गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड रहे, ना टंग रहे, ना लटक रहे ?
आपदा में भी अवसर…
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 11, 2021
आखिर ऐसे माफियाओं को किसका संरक्षण: कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर सवाल दागे हैं। कमलनाथ ने कहा है कि ऐसे माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, ये मानवता व इंसानियत के दुश्मन हैं। गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, लेकिन प्रदेश में माफिया ना गड़ रहे, ना टंग रहे, ना लटक रहे?
आपदा में भी अवसर…
पूर्व सीएम ने दूसरे सोशल पोस्ट में लिखा है कि कोरोना की इस महामारी में मध्यप्रदेश में एक नये तरीके का माफिया सामने आया है वो है “रेमड़ेसिविर माफिया’? जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जानें ली है, कई जरूरतमंद लोगों को लूटा है, कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है।
IG,SSP जबलपुर और @DGP_MP से आग्रह की जानकारी प्राप्त करे :: एमपी के हर मरीज़ जिसे नक़ली दवाई (#Remdesivir) हॉस्पिटल या डाक्टर्ज़ द्वारा दी गई :: जल्द से जल्द सार्वजनिक करे। @ChouhanShivraj जी हर मरीज़ अथवा परिवार को मुआवज़ा का हक़ है इन मौत के सौदागरो से।ज़रूरी हो तो क़ानून बनाए
— Vivek Tankha (@VTankha) May 11, 2021
मौत के सौदागरों से वसूला जाए मुआवजा: विवेक तन्खा
कांग्रेस से राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने भी सोशल मीडिया से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सवाल उठाया है। उन्होंने आईजी, एएसपी जबलपुर, डीजीपी को संबोधित पोस्ट में लिखा है कि एमपी के हर मरीज, जिसे नकली दवाई रेमडेसिविर की हॉस्पिटल या डॉक्टर्स द्वारा दी गई, उसे सार्वजनिक करे। वहीं सीएम शिवराज को टैग किया कि शिवराज जी हर मरीज या परिवार को मुआवजा का हक है, इन मौत के सौदागरों से। जरूरी हो तो कानून बनाएं।
अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में अधिवक्ताओं ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को ज्ञापन सौंपा। कालाबाजारी, जमाखोरी, ऑक्सीजन सिलेंडरों को ब्लैक करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की मांग की है। नकली इंजेक्शन लगाने के बाद जितने मरीजों की मौत हुई है, उनको मुआवजा मिले। अधिवक्ताओं ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। आरोप लगाया कि इनका कृत्य देशद्रोही भरा है।