Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गुना6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी एवं कार
गुना। शनिवार – रविवार की रात में आरोने थाना अंतर्गत ग्राम रूसल्ला में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खास बात यह है की कैंट थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को पकड़ लिया। 7 अन्य आरोपी अभी फरार बताये जा रहे हैं। ग्राम रूसल्ला में 8 -10 बदमाशों ने रघुवंशी परिवार के यहाँ लूट को अंजाम दिया था। परिवार वालों से मारपीट भी की गयी थी। फरियादी देवीसिंह का कहना था की लुटेरे 42 तौला सोना और 2 लाख रूपये नकदी ले गए हैं। हालाँकि पुलिस ने कुल ९५ हजार की लूट एफआईआर में दर्शायी थी।
ऐसे हुआ लूट का खुलासा बदमाश सिंध नदी के किनारे दो मोटरसाइकिल छोड़ गए थे। इन्ही के जरिये पुलिस को ये शंका हुई की जब मोटरसाइकिल यहाँ छोड़ गए हैं तो यहाँ से किसी अन्य वाहन से वे भागे होंगे। कैंट पुलिस को पता चला की बदमाशों की मदद करने में गुना के केंट निवासी ड्रायबर शाहरूख उर्फ जुबेर खां के शामिल होने की जानकारी हासिल की गई। ड्रायबर शाहरूख उर्फ जुबेर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संपूर्ण घटना का खुलासा हुआ। इसमें शाहरूख उर्फ जुबेर ने बताया कि रामकृष्ण भार्गव निवासी साडा कॉलोनी राघौगढ़, मिथुन कंजर, अनिकेत कंजर, सरबन कंजर, रमेश गुर्जर, श्रीनाथ कंजर, हरिया कंजर एवं हरपाल कंजर आदि के द्वारा लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया है।
इनके द्वारा ही फोन लगाकर अपनी स्विफट डिजायर गाड़ी लेकर अपने पास बुलाया और जिनको वह अपनी गाड़ी से कुम्भराज थाना अंतर्गत ग्राम विरयाई के डेरे पर छोड़कर आया था। यह ड्रायवर इन बदमाशों की पूर्व में भी चोरी आदि की बारदातों में मदद करता रहा है।
बदमाश ग्राम रूसल्ला निवासी शिवराज रघुवंशी के घर में पीछे से छतपर चढ़कर घुसे और फरियादी पक्ष के साथ मारपीट करते हुए रूपये, गहने आदि सामान लूटकर फरार हुये। पुलिस द्वारा लगातार दविश देकर आरोपी शाहरूख उर्फ जुबेर निवासी ग्राम रूनाई, थाना नजीराबाद जिला भोपाल हाल रशीद कॉलोनी केंट गुना एवं आरोपी रामकृष्ण भार्गव पुत्र हेमराज भार्गव निवासी ग्राम विरयाई थाना कुम्भराज हाल साडा कॉलोनी राघौगढ़ को गिरफ्तार कऱ लिया है। इनके कब्जे से घटना में उपयोग की गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।
एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया की इस घटना के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इनसे संबंधित विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार दविश दी जा रहीं हैं, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पकड़े गये आरोपियों से सोने की एक अंगूठी, चांदी की तीन जोड़ी विछुड़ी एवं चांदी का एक तोडिय़ा बरामद हुआ है। फरार आरोपियों पर एसपी श्री मिश्रा द्वारा 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।