रेडमी नोट 10S की लॉन्चिंग: भारत में 2 दिन बाद होगा लॉन्च; कंपनी का दावा यह फोन रेडमी 10 सीरीज के 10 प्रो और 10 प्रो मैक्स का अपग्रेडेड वर्जन है

रेडमी नोट 10S की लॉन्चिंग: भारत में 2 दिन बाद होगा लॉन्च; कंपनी का दावा यह फोन रेडमी 10 सीरीज के 10 प्रो और 10 प्रो मैक्स का अपग्रेडेड वर्जन है


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Redmi Note 10S Will Be Launched In India After 2 Days; The Company Claims That This Phone Is An Upgraded Version Of The 10 Pro And 10 Pro Max Of The Redmi 10 Series. ;Here’s All You Need To Know

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेडमी नोट 10S की लॉन्चिंग डेट आ गई है। यह 13 मई को भारत में लॉन्च होगा। रेडमी इसी साल मार्च में रेडमी नोट 10 के सीरीज के तीन फोन लॉन्च किया है। जो कि रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स हैं। लेकिन रेडमी नोट 10S में इन तीन सीरीज से अलग फीचर हैं। ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन के लैंडिंग पेज में स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं। यह दावा किया गया है कि 10S फोन रेडमी 10 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है।

रेडमी नोट 10S स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
इसमें 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये गोरिल्ला ग्लास से लैस है, जो मोबाइल की स्क्रीन को सेफ रखेगा। टेबल से मोबाइल गिर जाने पर भी स्क्रीन में स्क्रैच नहीं आएंगे। इस डिस्प्ले में रीडिंग मोड मिलता है।जिससे ई पेपर, ई बुक पढ़ना आई फ्रेंडली बन जाता है। ब्राइटनेस ऑटोमैटिक अडजस्ट हो जाती है।

कैमरा
बैक साइड में चार कैमरे हैं। जो कि 64MP+8MP+2MP+2MP के हैं। जिसमें 64MP का मेन कैमरा है, जो अब्जेक्ट पर फोकस करेगा। जिससे पिक्चर क्लीयर कैप्चर होगी। 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दूर के ऑब्जेक्ट की फोटो को क्लियर कैप्चर कर सकते हैं। बड़े हाल में गैदरिंग को एक क्लिक में कैप्चर कर सकते हैं।
2MP का डेप्थ सेंसर है जो कम रोशनी में फोटो कैप्चर करेगा। 2MP का मैक्रो शूटर है जिससे महज 1 इंच की दूरी से भी किसी ऑब्जेक्ट का फोटो क्लिक कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।

प्रोसेसर
मीडिया टेक हेलियो G95 SoC प्रोसेसर से लैस है। इस प्रोसेसर की तुलना स्नैपड्रैगन 720G की तुलना में बैटरी 23% कम यूज होती है। गेमिंग परफॉर्मेंस में स्नैपड्रगन से 4% आगे है। मोबाइल प्रोसेसिंग स्पीड की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन, टेक हेलियो से 3% आगे है।

बैटरी
इसमें 5000 mAH बैटरी मिलती है। जिसे 33W फास्ट चार्जर से 30 मिनट में 54% तक चार्ज कर सकते हैं। जिसका पूरे दिन आसानी से यूज कर सकते हैं।
इसमें दो स्टीरियो स्पीकर हाई रेजोल्यूशन के साथ मिलते हैं। फोन को डस्ट और वाटर से बचाने के लिए IP53 रेटेड फीचर है।

खबरें और भी हैं…



Source link