श्रीलंका दौरे के लिए अलग टीम: धवन-शॉ ओपनिंग कर सकते हैं, सूर्यकुमार-पांडे पर मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी; द्रविड़ बतौर कोच टीम के साथ दौरे पर जा सकते हैं

श्रीलंका दौरे के लिए अलग टीम: धवन-शॉ ओपनिंग कर सकते हैं, सूर्यकुमार-पांडे पर मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी; द्रविड़ बतौर कोच टीम के साथ दौरे पर जा सकते हैं


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Team For Sri Lanka Tour 2021; Shikhar Dhawan Prithvi Shaw Suryakumar Yadav Manish Pandey

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने के लिए जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम के हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि भारतीय सीनियर पुरुष टीम इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी के लिए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद वहीं रूक जाएगी।

टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में होना है। फाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ऐसे में BCCI अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर के लिए अलग टीम जाएगी और इस टीम में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम के सदस्य शामिल नहीं होंगे।

द्रविड़ और नेशनल क्रिकेट अकेडमी के सपोर्टिंग स्टाफ टीम के साथ जाएगा

टीम के साथ बतौर कोच राहुल द्रविड़ जा सकते हैं। अन्य सपोर्टिंग स्टाफ में नेशनल क्रिकेट अकेडमी के सदस्य जाएंगे।

रोहित की उपस्थिति में धवन और शॉ कर सकते हैं ओपनिंग

रोहित की गैरमौजूदगी में धवन के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं। धवन और शॉ ने IPL-14 वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को बेहतर शुरुआत दी। शॉ ने IPL-14 वें सीजन के 8 मैचों में 38.50 की औसत से 308 रन बनाए हैं, जिसमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। वहीं शिखर धवन ने भी 54.80 की औसत से 380 रन बनाए हैं, जिनमें 3 अर्ध शतक भी शामिल है।

मनीष पांडे और सूर्यकुमार पर होगा मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी

मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव पर मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। पांडे ने IPLके 14 वें सीजन में 48.25 की औसत से 193 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं। IPLमें इनका प्रदर्शन बेहतर रहा। उन्होंने 7 मैचों में 24.71 की औसत से 173 रन बनाए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यादव को श्रीलंका में लिमिटेड ओवर की सीरीज में मौका मिल सकता है।

देवदत्त पडिक्कल और चेतन सकारिया को IPLमें बेहतर प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को बेहतर प्रदर्शन का ईनाम मिल सकता है। इन दोनों को श्रीलंका दौरे के लिए शामिल किया जा सकता है। पडिक्कल ने IPLके 6 मैचों में 39 की औसत से 195 रन बनाए। उन्होंने एक शतक भी जमाया। चेतन सकारिया ने 7 मैचों में 8.22 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लिए हैं।

तीन वनडे और इतने ही टी-20 खेलने हैं

श्रीलंका दौरे पर भारत को तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। पहला वनडे 13 जुलाई को दूसरा 16 और तीसरा वनडे 19 जुलाई को है। वहीं 22 जुलाई से टी-20 के मैच खेले जाएंगे। 24 जुलाई को दूसरा टी-20 मैच होगा और 27 जुलाई को आखिरी मैच खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link