- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Ayurvedic Doctor Was Treating All The Initial Symptoms Of Corona With Allopathic Methods, Was Apprehended, Caught Hospital, Sealed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल की जांच कर सील करने की कार्रवाई करती हुई टीम।
- सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा अस्पताल पर कार्रवाई, अस्पताल में 8 से 10 मरीज मिले
कोरोना संक्रमण काल में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षणों के मरीजों को दूसरी दवाइयां देकर उनकी स्थितियों को बिगाड़ रहे हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर के खिलाफ मंगलवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। सूचना के अनुसार मोतीनगर थाना क्षेत्र में आयुर्वेदिक डॉ. अजय विश्वकर्मा का अस्पताल है। डॉ. विश्वकर्मा अपने अस्पताल में कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों के मरीजों का एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से इलाज कर रहे थे। मामले की सूचना प्रशासन को मिली।
मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध ने पुलिस टीम के साथ विश्वकर्मा अस्पताल पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान अस्पताल में 8 से 10 मरीज मिले। मरीजों का एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जा रहा था। मामले में अधिकारियों ने तुरंत मरीजों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील कर दिया।
डॉक्टर के पास नहीं है एलोपैथिक इलाज की डिग्री
सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा ने बताया डॉ. अजय विश्वकर्मा अपने अस्पताल में कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षणोंं वाले मरीजों का इलाज कर रहे थे। ऐसे में मरीज की हालत बिगडऩे और जान को खतरा हो सकता था। वहीं डॉक्टर अजय आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। लेकिन वह एलोपैथिक चिकित्सा पद्घति से मरीजों का इलाज कर रहे थे।
जबकि उनके पास इसकी कोई डिग्री नहीं है। मामले में कार्रवाई करते हुए विश्वकर्मा अस्पताल को सील किया गया है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में प्रशासन और पुलिस टीम ने दबिश दी।