हमीदिया में लगातार दूसरे दिन मरीज ने की आत्महत्या: अस्पताल के डी-ब्लॉक में शौचालय को अंदर से बंद कर कोविड मरीज ने गमछे से गले में गांठ बांध कर की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान हुई मौत

हमीदिया में लगातार दूसरे दिन मरीज ने की आत्महत्या: अस्पताल के डी-ब्लॉक में शौचालय को अंदर से बंद कर कोविड मरीज ने गमछे से गले में गांठ बांध कर की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान हुई मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Kovid Patient Tried To Commit Suicide By Tying The Knot In The Neck With The Help Of A Toilet, In The D block Of The Hospital, He Died During Treatment

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमीदिया अस्पताल के कोविड-डी ब्लॉक में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित ने की आत्महत्या

  • एक दिन पहले भी 6वीं मंजिल से खिड़की तोड़कर मरीज के कूदने से हो गई थी मौत

गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंध हमीदिया अस्पताल में लगातार दूसरे कोरोना मरीज के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह 11.30 बजे अस्पताल के डी-ब्लॉक के छठवें फ्लोर पर ए ब्लॉक आईसीयू में भर्ती 85 वर्षीय गणपत सिंह बलोदिया ने शौचालय को अंदर से बंद कर अपने गमछे से गले में फांसी लगाकार आत्महत्या करने का प्रयास किया। शक होने पर वार्ड ब्याय ने डॉक्टरों को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर गणपत सिंह को तुरंत बाहर निकाला, लेकिन इलाज के दौरान शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई। इससे एक दिन पहले भी डी-ब्लॉक के ही छठवें फ्लोर के बी ब्लॉक से खिड़की तोड़कर मरीज नीचे कूद गया था, जिसकी मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार शाजापुर निवासी गणपत सिंह बलोदिया को हमीदिया अस्पताल में कोविड पॉजिटिव आने के बाद 5 मई को भर्ती किया गया था। उनको डी-ब्लॉक के छठवें फ्लोेर के ए ब्लॉक आईसीयू में भर्ती थे। अस्पताल के अधीक्षक लोकेन्द्र दवे ने बताया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे के आसपास मरीज शौचालय गया था। मरीजों को अधिकतर शौचालय का गेट बंद न करने के लिए कहा जाता है। वहां पर वॉर्ड ब्वाय तैनात रहते है। सुबह मरीज ने शौचालय में जाने के बाद गेट लगा लिया, यह देखकर वॉर्ड ब्वाय ने डॉक्टरों को सूचना दी गई। मरीज को बाहर से आवाज देने के बावजूद उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। मरीज ने अपने गमछे से गले में गांठ बाधकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। उसे तुरंत डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और वेंटिलेटर पर लिया। इलाज के दौरान मरीज की शाम 4 बजे मौत हो गई। दवे ने बताया कि मरीज गणपत सिंह बुजुर्ग थे। वह इलाज में सहयोग भी नहीं कर रहे थे।

खबरें और भी हैं…



Source link