IPL में इंग्लिश प्लेयर शामिल नहीं होंगे: डायरेक्टर एश्ले जाइल्स बोले- बिजी शेडयूल की वजह से NOC मिलना मुश्किल; बटलर-स्टोक्स समेत 10 से ज्यादा प्लेयर्स नहीं खेलेंगे

IPL में इंग्लिश प्लेयर शामिल नहीं होंगे: डायरेक्टर एश्ले जाइल्स बोले- बिजी शेडयूल की वजह से NOC मिलना मुश्किल; बटलर-स्टोक्स समेत 10 से ज्यादा प्लेयर्स नहीं खेलेंगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL 2021 Update Director Of Cricket England Ashley Giles Said Due To Busy Schedule It Is Difficult To Get NOC For The Rest Of The Matches; More Than 10 Players Playing, Including Butler And Stokes

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेन स्टोक्स और जोस बटलर IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं।

IPL का दूसरा फेज शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और IPL गवर्निंग काउंसिल का बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने कहा है कि बिजी शेड्यूल की वजह से इंग्लिश प्लेयर्स 2021 सीजन के बाकी बचे 31 मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम को बड़ा झटका लगेगा। जाइल्स ने कहा कि बिजी शेड्यूल की वजह से किसी भी खिलाड़ी को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकट (NOC) मिलना मुश्किल है।

आने वाले 3-4 महीने इंग्लैंड का बिजी शेड्यूल
IPL के बचे हुए मैचों को सितंबर में पूरा करने को लेकर चर्चा चल रही है। जाइल्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को बताया कि IPL 2021 सीजन में खेलने के लिए 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज छोड़ने की अनुमति दी थी। पर अब IPL के बचे हुए मैचों के लिए ऐसा संभव नहीं होगा।

इंग्लैंड टीम को आने वाले 3-4 महीनों में कई देशों का दौरा करना है। जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लिश टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। 4 अगस्त से 14 सितंबर तक इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं।। इसके बाद एशेज और टी-20 वर्ल्ड कप है। ऐसे में टॉप खिलाड़ियों को ICC के बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रखना जरूरी है। हम चाहेंगे कि इन्हें चोटिल होने से बचाया जा सके।

कौन-कौन सी टीम को नुकसान होगा?
इंग्लिश प्लेयर्स के न खेलने से सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान को होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में 3 इंग्लिश प्लेयर्स हैं और तीनों टीम के लिए अहम हैं। इसमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं। आर्चर और स्टोक्स चोटिल थे। पर टूर्नामेंट पोस्टपोन होने की वजह से वे सितंबर में वापसी कर सकते थे।

वहीं, हैदराबाद को शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो के न खेलने से भी काफी नुकसान होगा। चेन्नई की बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट की जान रहे सैम करन के न होने से टीम को नुकसान उठाना होगा। उन्होंने पहले हाफ में अच्छा खेल दिखाया था।

वहीं, KKR के कप्तान ओएन मोर्गन भी नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा, ये देखने वाली बात होगी। इसके अलावा टॉम करन (DC), डेविड मलान (PBKS) और जेसन रॉय (SRH) के न रहने से भी इन टीमों को नुकसान होगा।

IPLके बचे हुए मेजबानी के लिए चार देश कर चुके हैं ऑफर
IPL के बचे हुए 31 मैचों की मेजबानी के लिए अब तक 4 देश ऑफर कर चुके हैं। इंग्लैंड, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने IPL के बचे हुए मैचों की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है। IPL का पिछला सीजन यूएई में हुआ था। BCCI ने उन्हें 98.5 करोड़ रुपए भी दिए थे।

IPL में 11 खिलाड़ी और 3 असिस्टेंट कोच संक्रमित
IPL के 14वें सीजन में अब तक 11 खिलाड़ी और 3 असिस्टेंट कोच कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सजीन शुरू होने से पहले ही 5 खिलाड़ी नीतीश राणा (KKR), अक्षर पटेल (DC), डेनियल सैम्स (RCB), एनरिक नॉर्खिया (DC), देवदत्त पडिक्कल (RCB) और मुंबई इंडियंस के असिस्टेंट कोच किरण मोरे कोरोना संक्रमित हुए थे।

वहीं IPL के दौरान KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर, SRH के ऋद्धिमान साहा, DC के अमित मिश्रा और CSK के असिस्टेंट कोच एल बालाजी और माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए। इस वजह से लीग को सस्पेंड करना पड़ा। कुल दिन पहले KKR के 2 और खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट कोरोना संक्रमित मिले।

खबरें और भी हैं…



Source link