IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स के वीडियो ने फैंस को किया भावुक (PTI)
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में बेहतरीन प्रदर्शन किया, वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही लेकिन कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा.
A re-ride of the #Summerof2021! Thirumbi Varuvom….#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/7bwI32E6T1
— Chennai Super Kings – Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) May 10, 2021
चेन्नई सुपरकिंग्स के ये खिलाड़ी छाए
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाए और उन्होंने 131 की औसत से 131 रन बनाए. फाफ डुप्लेसी एक बार फिर चमके और उन्होंने 64 की औसत से 320 रन ठोके. मोइन अली ने भी 34 से ज्यादा की औसत से 206 रन बनाए. रायडू को फिनिशर की जिम्मेदारी मिली और उन्होंने भी 34 की औसतसे 136 रन बनाए. गायकवाड़ ने भी 2 अर्धशतकों की मदद से 196 रन बनाए. गेंदबाजों में सैम कर्रन ने 9, दीपक चाहर ने 8 विकेट लिये. जडेजा ने 6 विकेट अपने नाम किये.