- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Car Of The Young Man Carrying Food For The Corona infected Father Was Engulfed By A Car From The Wrong Side, 3 Injured Including Two Drunken Youths
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लवकुश चौराहे के पास दो कारों में भिड़ंत हुई, जिसमें ऑल्टो कार वाले को मामूली चोट आई।
कोरोना कर्फ्यू के बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार रात एमआर-10 के पास दो कारों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से एक युवक को ज्यादा चोट लगने पर उसे अरबिंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस समय हुआ, जब दोस्त की कार मांगकर कोविड संक्रमित पिता को खाना पहुंचाने जा रहे एक युवक की कार को रॉन्ग साइड से कार दौड़ाते आए दो युवकों ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आए युवकों ने जमकर शराब पी रखी थी। टक्कर के बाद एयरबैग खुलने से दोनों की जान बच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
हादसे में बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी अनुसार हादसा इंदौर के एमआर – 10 रोड स्थित लवकुश चौराहे के आगे हुआ। टोल नाके और लव कुश चौराहे के बीच दो कार आमने-सामने टक्करा गईं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑल्टो कार चालक अपनी लेन पर गांधी नगर से विजय नगर स्थित एक अस्पताल में पिता के भर्ती होने के कारण परिजनों के लिए खाना लेकर जा रहा था। वह एमआर – 10 रोड स्थित लवकुश चौराहे के पास पहुंचा ही था कि दो युवक कार से रॉन्ग साइड में घुसे और आल्टो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए सूचना के बाद मौके पर 100 डायल पहुंची और तीनों को एंबुलेंस से अरबिंदो अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
टक्कर के बाद कार के एयरबैग खुल गए।
रॉन्ग साइड से आए युवकों ने जमकर शराब पी रखी थी
निगमकर्मी लाखन सिंह राठौर ने बताया कि हादसा लवकुश चौराहे से विजयनगर जाने वाले मार्ग पर हुआ है। हम गश्त पर निकले हुए थे। इसी दौरान रान्ग साइड से आई तेजगति कार ने ऑल्टो कार को चपेट में ले लिया। ऑल्टो कार तो अपनी ही साइड से गुजर रही थी। गाड़ी को टक्कर मारने वालों ने जमकर शराब पी रखी थी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। इसमें एक को थोड़ी ज्यादा चोट आई है। इनमें से दो ने जमकर नशा कर रखा था।
पिता और परिजनों को खाना देने जा रहा था
गांधी नगर में रहने वाले घायल निर्मल के भाई नीलेश सोनी ने बताया कि मेेरे पिता कोविड संक्रमित हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं। भाई ने किसी दोस्त की कार मांगी थी, क्योंकि पिता जी को खाना पहुंचाना था। वह खाना लेकर निकला ही था कि लवकुश चौराहे से आगे रान्ग साइड से आई कार ने उसे चक्कर मार दी।