Ujjain. पुलिस को देखकर पंडे और जजमान सिर पर पैर रखकर भागे.
Ujjain. भोपाल (Bhopal) के एक आला अफसर के यहां गमी हो गयी थी. दो दिन पहले प्रशासन ने पुलिस के साए में रामघाट क्षेत्र में उनका उत्तरकार्य करा दिया. इस घटना के बाद तीर्थ पुरोहित भड़क गए. उनका कहना है प्रशासन रसूखदारों का पुलिस के साए में पितृकर्म करा रहा है और आम लोगों पर डंडे बरसा रहा है.

वीडियो दिखाकर कार्रवाई की मांग कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन ने मोक्षदायिनी क्षिप्रा पर उत्तर कार्य कराने पर रोक लगा रखी है. अफसर किसी भी पुरोहित को घाट या अपने घर पर जजमानों को पितृकर्म नहीं कराने दे रहे हैं. हाल ही में कुछ तीर्थ पुरोहित ऐसा करते पाए गए थे, इस पर प्रशासन ने उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की. घाट पर उत्तरकार्य कराने आए कुछ लोगों पर डंडे भी बरसाए गए. प्रशासन की सख्ती के आगे तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों ने उज्जैन कलेक्टर सहित उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया से मुलाक़ात कर एक वीडियो भी दिखाया कि किस तरह से उज्जैन पुलिस के अधिकारी दौड़ा दौड़ा कर पंडितों और जजमानों को भगा रहे हैं. सोमवार को भी कुछ पंडितो के घर पुलिस जाँच करने पहुंची थी.
अफसर ने किया कर्मकांड भोपाल के एक आला अफसर के यहां गमी हो गयी थी.दो दिन पहले प्रशासन ने पुलिस के साए में रामघाट क्षेत्र में उनका उत्तरकार्य करा दिया. इस घटना के बाद तीर्थ पुरोहित भड़क गए. उनका कहना है प्रशासन रसूखदारों का पुलिस के साए में पितृकर्म करा रहा है और आम लोगों पर डंडे बरसा रहा है. कोरोना के नाम पर अफसर मनमानी कर रहे हैं और धर्म परपम्परा का निर्वाहन नहीं करने दे दिया जा रहा हैं.