- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 45+ Citizens Arrived For The Second Dose After 28 Days, Then Returned From The Center, The State Immunization Officer Said Now The Second Day Will Be Taken Only After Completing 42 Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी में कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगाने पहुंचे कई लोगों को बुधवार को केंद्र से लौटा दिया गया। इस तरह की स्थिति कई सेंटर पर रही। अभी लोगों को पहला डोज लगाने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाने के एसएमएस आ रहे थे। वहीं, राज्य टीकारण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया, सरकार ने कोवीशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज को पहले डोज के 42 दिन पूरे होने के बाद ही लगाने के आदेश जारी किए हैं। अब किसी के पास 28 दिन पूरे होने के बाद एसएमएस आता है, तो वह उसे इग्नोर करें।
शिवाजी नगर पांच नगर स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर वैक्सीनेशन केन्द्र पर दोपहर तक 15 से अधिक लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटा दिया गया। यहां वैक्सीन लगाने पहुंचे नवीन ने बताया कि उनके पास वैक्सीन लगाने लिए मैसेज आया था। उनको पहला डोज लगाने को 37 दिन हो चुके हैं, लेकिन सेंटर पर ऐप नहीं खुलने की बात कहकर उनको 42 दिन बाद वैक्सीन लगाने आने का कहकर लौटा दिया गया।
इस तरह के मामले दूसरे सेंटर पर भी सामने आए। लोगों का कहना था कि जब 42 दिन बाद ही दूसरा डोज लगाना था, तो मैसेज क्यों भेजे जा रहे। वहीं, सॉफ्टवेयर में अपडेट होने से 42 से कम दिन वालों के रजिस्ट्रेशन के लिए एप भी नहीं खुल रहा है। इस कारण हमने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सेंटर के जानकारी चस्पा कर दी है। इस तरह मामले दूसरे सेंटर से भी सामने आ रहे हैं।
6 से 8 सप्ताह में 90 प्रतिशत प्रभावशीलता
जानकारों का कहना है, सरकार ने ब्रिटेन की स्टडी पर कोवीशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का समय बढ़ाया है। स्टडी के अनुसार कोवीशील्ड का दूसरा डोज 6 से 8 सप्ताह में लगाने पर उसकी प्रभावशीलता 90 प्रतिशत तक हो जाती है, जबकि कम समय अंतराल में वह 60 से 70 प्रतिशत ही रहती है। इसलिए कोवीशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के समय को बढ़ाया गया है।
वहीं, राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने कहा, इसको लेकर कोविन एप में बदलाव भी कर दिया है। यह अपडेट कल रात में किया गया है, इसलिए वैक्सीन का पहला डोज लगाने के 28 दिन पूरे करने वाले लोगों के पास दूसरे डोज के मैसेज आ रहे हैं। उनसे अपील है कि वह इसे इग्नोर करें।