श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में चोट लगी थी. (Shreyas Iyer/Instagram)
नई दिल्ली. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए फैन्स का प्यार और सपोर्ट किसी ट्रीट से कम नहीं होता. जब भी कोई खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी या फील्डिंग कर रहा होता है तो फैन्स उसके लिए चैंट करते हैं. यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक खास फीलिंग होती है. खिलाड़ी भी अक्सर मैदान और मैदान के बाहर फैन्स के महत्व पर जोर देते रहे हैं. खासकर कोविड-19 महामारी (Covid-19) के दौरान जब अधितकर खेल बंद दरवाजों के पीछे खेले जा रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को अपने फैन्स की कमी काफी ज्यादा महसूस हो रही है. आईपीएल 2020 को यूएई में दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला गया, लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर उन भारतीय क्रिकेटरों में से एक थे, जो ऑस्ट्रेलिया के टीम दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान दर्शकों के सामने खेलने आए. दर्शकों के सामने खेलने का खिलाड़ियों का अनुभव यादगार होता है. फैन्स के सामने खेलते हुए ऐसे ही एक यादगार और पसंदीदा फैन्स चैंट के बारे में श्रेयस अय्यर ने बताया है.
कुलदीप यादव विकेट के पीछे महसूस कर रहे धोनी की कमी, बोले- मैं उनका मार्गदर्शन मिस करता हूं इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 सीरीज के दौरान फैन्स फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए एक चैंट कर रहे थे. अय्यर ने इस चैंट को अपना नाय पसंदीदा चैंट बताया है. श्रेयस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्रेयस बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे हैं और फैन्स उनके लिए एक चैंट बोल रहे हैं.
भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुनने की वजह आई सामने, चयनकर्ता इस बात से थे चिंतित इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि फैन्स कह रहे हैं- एक रुपये की पेप्सी… अय्यर भाई सेक्सी… इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- मेरा फेवरेट नया चैंट… मैदान पर वापस आने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर के कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बची हुई सीरीज से बाहर होना पड़ा. इसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन से भी उन्हें बाहर होना पड़ा था. अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. ऐसे में उनकी जगह ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया. हालांकि, कोविड-19 के आईपीएल बायोबबल में घुसपैठ के बाद इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. टूर्नामेंट में लीग स्टेज के आधे मैच खेले गए थे. आईपीएल 2021 स्थगित गोने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक अच्छे सीजन का आनंद ले रही थी. दिल्ली कैपिटल्स खेले गए मैचों में से 6 में जीत हासिल कर अंकतालिका में पहले स्थान पर है. वहीं, दूसरे स्थान पर 7 में से 5 मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है.