- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Out Of 268, Khargone Burhanpur Contracted 3–3 Private Hospitals, But Khandwa Residents Will Have To Go To Indore; 5 Lakh Beneficiaries Will Be Affected
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आयुष्मान योजना में खंडवा का कोई निजी अस्पता नहीं
- – खंडवा के 3 निजी अस्पतालों में कोविड का इलाज जारी, मरीज आयुष्मान योजना का नही ले सकेंगे लाभ
गरीब परिवारों के लिए सालाना 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज वाली केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में अब कोविड मरीजों को भी शामिल किया गया है। यानि कोविड संक्रमित व्यक्ति योजना के तहत अनुबंधित निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है। प्रदेश सरकार ने हाल में ही ऐसे 268 निजी अस्पतालों की सूची जारी की है। जिसमें खरगोन-बुरहानपुर में 3-3 अस्पताल अनुबंधित है तो खंडवा में अब तक किसी भी अस्पताल को शामिल नहीं किया गया है। करीब 5 लाख हितग्राही योजना में शामिल है, जिन्हें संक्रमण काल में मुफ्त इलाज के लिए इंदौर जाना पड़ेगा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खंडवा जिले में वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक जनगणना में 7 लाख हितग्राहियों को पात्र माना गया है। इनमें से 5 लाख परिवारों के आयुष्मान कार्ड बने हुए है। आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार 5 लाख रुपए इलाज के लिए संबंधित निजी अस्पताल को देती है। वहीं कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड के इलाज को भी आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है। सरकार ने ऐेसे 268 निजी अस्पतालों की सूची जारी की, जिसमें खंडवा का एक भी अस्पताल नहीं है। जबकि पड़ोसी जिले बुरहानपुर-खरगोन में 3-3 निजी अस्पताल व बड़वानी जिले के सेंधवा में 1 निजी अस्पताल को अनुबंधित किया गया है।

सरकार ! खंडवा में भी योजना को लागू कराइएं
– शहर के तीन निजी अस्पतालों में कोविड का इलाज
जिला प्रशासन ने शहर के तीन निजी अस्पतालों में कोविड के इलाज की अनुमति दी है। लेकिन एक भी अस्पताल आयुष्मान योजना में शामिल नहीं है। नवोदय अस्पताल ने तो खुद का कोविड अस्पताल ही बना लिया तो हिंदुजा अस्पताल ने आयुष्मान के लिए एप्लाय नहीं किया। जबकि शुभम हॉस्पिटल ने एप्लाय किया तो उसे अब तक अनुमति नहीं दी गई। इन मामलों में जिला स्वास्थ्य समिति अनुबंध तय करती है जिसके पदेन अध्यक्ष कलेक्टर होते है। जबकि खंडवा कलेक्टर का इस ओर ध्यान तक नहीं गया है।