ओली मैकब्रूर्नी को रातभर पुलिस हिरासत में रखा गया (फोटो क्रेडिट: वीडियो स्क्रीनशॉट)
इस खिलाड़ी ने न सिर्फ शख्स को घूंसा मारा, बल्कि उसका फोन भी जमीन पर फेंक दिया. इस लड़ाई में शख्स के चेहरे पर चोटें आई हैं
Oli mcburnie my number 9 😭😭pic.twitter.com/anhVwhz2JG
— ً (@SufcLuke_) May 9, 2021
खबरों के मुताबिक लीड्स यूनाइटेड फैन शनिवार की शाम अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था, तभी उसने देखा कि मैकबूर्नी गली में एक लड़की से बहस कर रहे हैं. उन्होंसे उसे शांत होने के लिए कहा और अपनी टीम के लिए चैंपियनशिप में शामिल होने का मजाक उड़ाया. इसके बाद मामला बढ़ गया और मैकब्रूर्नी अपना आपा खो बैठे. जिसके बाद हुई हाथापाई में एलियट चोटिल हो गए.यह भी पढ़ें : मैच फिक्सिंग मामले में बैन झेल रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल ने इजरायल को बताया आतंकवादी देश पाकिस्तान सुपर लीग में नहीं खेलेंगे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, ये है वजह
द सन की खबर के अनुसार एलियट ने कहा कि हम लोग घूम रहे थे. मैंने उन्हें एक लड़की के साथ बहस करते हुए देखा. मैं अपने दो दोस्तों के साथ था. वह थोड़ा आक्रामक हो गए. एलियट ने कहा कि उन्होंने मुझे मारा. एक दोस्त ने उन्हें और मुझे अलग किया. शेफील्ड यूनाइटेड के अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में वह जानते हैं और इस समय इस मामले की जांच की जा रही है.