इंग्‍लैंड में बीच सड़क पर इस खिलाड़ी ने शख्‍स को मारा घूंसा, पुलिस ने गिरफ्तार किया

इंग्‍लैंड में बीच सड़क पर इस खिलाड़ी ने शख्‍स को मारा घूंसा, पुलिस ने गिरफ्तार किया


ओली मैकब्रूर्नी को रातभर पुलिस हिरासत में रखा गया (फोटो क्रेडिट: वीडियो स्‍क्रीनशॉट)

इस खिलाड़ी ने न सिर्फ शख्‍स को घूंसा मारा, बल्कि उसका फोन भी जमीन पर फेंक दिया. इस लड़ाई में शख्‍स के चेहरे पर चोटें आई हैं

नई दिल्‍ली. शेफील्‍ड यूनाइटेड और स्‍कॉटलैंड के स्‍टार स्‍ट्राइकर ओली मैकब्रूनी (Oli mc burnie) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उन पर इंग्‍लैंड की सड़क पर एक व्‍यक्ति से हाथापाई करने का आरोप लगा है. ओली और उस व्‍यक्ति के बीच की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. कथित तौर पर एक शख्‍स पर हमला करने और उनके मोबाइल फोन को जमीन पर फेंकने के आरोप में 24 साल के इस खिलाड़ी को रातभर पुलिस हिरासत में रखा गया. इंश्‍योरेंस ब्रोकर 21 साल के एलियट राइट के इस घटना की सूचना देने के बाद नॉर्थ यॉर्कशर पुलिस ने स्‍ट्राइकर को हिरासत में लिया था और अब जमानत पर रिहा कर दिया है.

खबरों के मुताबिक लीड्स यूनाइटेड फैन शनिवार की शाम अपने दोस्‍तों के साथ घूम रहा था, तभी उसने देखा कि मैकबूर्नी गली में एक लड़की से बहस कर रहे हैं. उन्‍होंसे उसे शांत होने के लिए कहा और अपनी टीम के लिए चैंपियनशिप में शामिल होने का मजाक उड़ाया. इसके बाद मामला बढ़ गया और मैकब्रूर्नी अपना आपा खो बैठे. जिसके बाद हुई हाथापाई में एलियट चोटिल हो गए.यह भी पढ़ें :  मैच फिक्सिंग मामले में बैन झेल रहे पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज उमर अकमल ने इजरायल को बताया आतंकवादी देश पाकिस्‍तान सुपर लीग में नहीं खेलेंगे बांग्‍लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, ये है वजह
द सन की खबर के अनुसार एलियट ने कहा कि हम लोग घूम रहे थे. मैंने उन्‍हें एक लड़की के साथ बहस करते हुए देखा. मैं अपने दो दोस्‍तों के साथ था. वह थोड़ा आक्रामक हो गए. एलियट ने कहा कि उन्‍होंने मुझे मारा. एक दोस्‍त ने उन्‍हें और मुझे अलग किया. शेफील्‍ड यूनाइटेड के अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में वह जानते हैं और इस समय इस मामले की जांच की जा रही है.









Source link