- Hindi News
- Local
- Mp
- Those Older Than 45 Years Will Be Able To Get The First Vaccine, The Second Dose May Be
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वर्तमान में कोवीशील्ड की कमी को देखते हुए आगामी गुरुवार यानि 13 व शनिवार यानि 15 तारीख को 45 + के लोगों को कोवीशील्ड का डोज नहीं लगाया जाएगा। इस आयु वर्ग में सिर्फ कोवैक्सिन का दूसरा डोज ही लगाया जाएगा। वहीं, 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग में पहले की तरह टीकाकरण किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर दिया गया मैसेज
इंदौर में कोवीशील्ड के 6-7 हजार डोज ही बचे हैं। लिहाजा, सेकंड डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। 18+ वालों को तो को-वैक्सीन लगवाई जा रही है, जिनकी संख्या में आज से इजाफा किया जा रहा है। 31 केंद्रों पर 6640 वैक्सीन लगेगी। वहीं, 18+ में शिकायत आ रही थी कि आधी रात के बाद भी 15 सेकंड में स्लॉट बुकिंग हो जाती है। इसकी जांच भी करवा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन
आंकड़े 11 मई के अनुसार
सांवेर तहसील के कुल 32 टीकाकरण केंद्रों पर अभी तक 38 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा ग्राम सिमरोल के केंद्र पर 1337 तथा दूसरे नंबर पर शिप्रा का टीकाकरण केंद्र है, जहां 1308 टीके लगाए गए हैं। प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार क्षेत्र के खलखला में अभी तक कुल 971, कछालिया में 1158, कदवाली बुजुर्ग में 1062, काकरिया बोरिया टीकाकरण केंद्र पर 908,कुड़ाना में 63, शिप्रा में 1308, खजूरिया में 552, गुरान में 1318, चंद्रावतीगंज में 1110, चित्तौड़ा में 1121 तथा टोड़ी के टीकाकरण केंद्र पर 802 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
इसी प्रकार डकाच्या के टीकाकरण केंद्र पर 1148, धरमपुरी में 981, पंचकूला में 1090, पलासिया में 755, पाल कांकरिया में 799, पालिया में 840, पोटलोद में 877, बरलाई जागीर में 762, बारोली में 610, मगरखेड़ा में 834, भांग्या में 674, कोरिया में 617, महाराजगंजखेड़ा में 1155, मांगलिया सडक़ में 1626, माता बरोड़ी में 726, मुरादपुरा में 427, सहाड़ा में 623, सांवेर सेंटर में 917,सिमरोल में 1337 तथा सोलसिंदा के टीकाकरण केंद्र पर अभी तक 946 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इसी प्रकार अन्य केंद्रों पर सैकड़ों लोगों को टीके लगाए गए हैं, जिसे मिलाकर अभी तक का टीकाकरण का कुल आंकड़ा 38 हजार पार हो गया है।