- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- If The Moon Is Today, Then Eid Will Be Celebrated Tomorrow, Or Else On May 14, Eidgah, Five People Will Offer Prayers In Mosques.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
होशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोतवाली थाना परिसर में बैठक हुई।
इबादत का पवित्र रमजान माह खत्म होने को है। बुधवार को समाजजन ने 29 वां रोजा रखा हुआ है। शाम को मगरिब की नमाज के बाद चांद का दीदार हो जाता है तो 13 मई को मुस्लिम समाज ईद उल फित्र पर्व मनाएगा। वरना 14 मई शुक्रवार को जिले भर में ईद उल फित्र मनाई जाएगी। कोरोना कर्फ्यू जारी होने से इस साल भी सामूहिक नमाज अदा नहीं होगी। ईदगाह व शहर की मस्जिदों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केवल पांच-पांच व्यक्ति ही नमाज अदा करेंगे। शहर काजी अशफाक अली ने बताया कोरोना कर्फ्यू में मस्जिदों में भीड़ ना हो इसलिए इस बार ईद की विशेष नमाज का समय जनसामान्य के लिए घोषित नहीं किया है। ईदगाह पर 6.15 बजे पांच व्यक्ति मिलकर विशेष नमाज पढ़ेंगे। इसी तरह शहर की मस्जिदों में भी पांच-पांच व्यक्ति ही नमाज पढ़ेंगे। समाजजन से अपील है कि सभी घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करें व बेवजह घरों से न निकले।
कोरोना काल में दूसरी बार मनेगी ईद
कोरोना संक्रमण काल में दूसरी बार ईद मनेगी। पिछले साल भी लॉकडाउन की वजह से ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई। इस वर्ष भी जारी कोरोना कर्फ्यू के कारण सामूहिक विशेष नमाज का आयोजन नहीं होगा।
प्रशासन ने की मुस्लिम समुदाय के साथ की बैठक
ईद पर्व को लेकर मंगलवार को प्रशासन ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों के साथ कोतवाली थाना परिसर में बैठक की। एसडीएम फरहीन खान, एसडीओपी मंजु चौहान ने ईद की नमाज व पर्व कोविड गाइड लाइन में करने के लिए कहा। अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मुबीन खान, फैजान ने प्रशासन से कहा कि ईद पर्व पर सौहार्द के साथ अपने-अपने घरों रहकर कोरोना कफ्र्यू का पालन करेंगे। ईद पर्व को लेकर ईदगाह से कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग व शहर की मस्जिदों के पास सफाई कराई जाएं। इस अवसर पर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार निधि चौकसे, टीआई संतोष सिंह चौहान, देहात टीआई अनूप सिंह व अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी डॉ. मुबीन खान, फैजान, अमीन राइन, शब्बीर खान, जावेद खान सहित अन्य उपस्थित रहे।