ऋद्धिमान साहा आईपीएल के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे (Wriddhiman saha twitter)
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने कोरोनो वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में बताया है. यह बल्लेबाज आईपीएल 2021 बायो-बबल में रहते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था. पिछले हफ्ते जब खबरें सामने आई कि कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के बाद साहा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो उसी दिन आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया था. साहा का कहना है कि ठंड लगने और दर्द की शिकायत के बाद उनका दो बार परीक्षण किया गया था. हालांकि पहले दो परीक्षण में उनका टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आया लेकिन जब उन्हें बुखार होने लगा कि तीसरी बार एक ओर टेस्ट कराया गया. इसके बाद उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. आनंद बाजार पत्रिका को दिए इंटरव्यू में साहा ने कहा, ‘मुझे मई के पहले दिन अभ्यास समाप्त करने के बाद थकान महसूस हुई. मुझे ठंड लगी और साथ ही हल्की सर्दी और हल्की खांसी हुई. मैंने उस दिन टीम के डॉक्टर को सूचित किया. मेरे लिए बिना किसी जोखिम के अलग रहने की व्यवस्था की गई थी.’ साहा ने कहा, ‘कोविड परीक्षण उसी दिन किया गया. अगले दिन रिपोर्ट नेगेटिव आई. दूसरे दिन मुझे भी परखा गया. परिणाम निगेटिव था. फिर भी मुझे आइसोलेशन में रहना पड़ा क्योंकि तब तक बुखार आने लगा था. तीसरे दिन परीक्षण के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई.’ 36 वर्षीय साहा और उनका परिवार पिछले एक साल में कोरोन वायरस के कहर को देखते हुए डरा हुआ था. साहा ने कहा, ‘एक वायरस ने पृथ्वी पर ठहराव ला दिया है. उससे संक्रमित होने के बाद मुझे डर लगने लगा था. परिवार में भी सभी लोग चिंतित थे. मैंने उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से आश्वस्त किया कि डरने का कोई कारण नहीं है. मेरी पर्याप्त देखभाल की जा रही थी.’
यह भी पढ़ेंभारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का कोरोना वायरस से हुआ निधन ‘अय्यर भाई सेक्सी’… श्रेयस ने शेयर किया यह प्यारा VIDEO, बोले- इंतजार नहीं कर सकता हालांकि साहा अब ठीक होने की राह पर हैं और कहते हैं कि उन्हें अब बुखार नहीं हो रहा है. साह ने कहा, “शरीर में और कोई दिक्कत नहीं है. बुखार नहीं आ रहा है. सर्दी-खांसी भी कम हुई है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या ब भी थकान है. जब तक मैं अभ्यास शुरू नहीं करता, तब तक समझना संभव नहीं है. मैं समर्थकों को बताना चाहता हूं कि चिंता मत करो. मैं लगभग स्वस्थ हूं.’