इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज न खुलासा किया कि वह कोहली से कुछ भी कहने से क्यों डरते हैं. उन्होंने बताया कि कैसे कोहली को हर बार किसी चीज के बारे में शिकायत करने पर वह उन्हें उस चीज को गिफ्ट में दे देते हैं. कुछ वाकयों का जिक्र करते हुए डिविलियर्स ने कहा, विराट कोहली उन्हें जूते, पावर बैंक्स, कॉफी मशीन और बहुत सारी चीजें गिफ्ट करते थे. यह किस्सा बताते हुए डिविलियर्स ने कोहली को हास्यास्पद बताया. (IPL/Twitter)