- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 58% Increase In Rate Of DAP Fertilizer, Now Rs. 1900 Will Have To Be Selected By The Donors For 50 Kg Sack For Rs. 1200
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना महामारी के बीच किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी मंडी में बारदानों के कमी के कारण गेहूं की खरीदी में रुकावट, कभी भुगतान में देरी तो कभी हिम्मालों की कमी…। किसान आए दिन ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब सरकार के एक निर्णय ने उन्हें आर्थिक मार दी है। संकट में फंसे अन्नादाताओं को अब 1200 रुपए में मिलने वाली डीएपी खाद के 1900 रुपए चुकाने होंगे। जानकारों का कहना है कि महंगे होते रासायनिक खाद के दाम से अब किसानों की लागत में भारी बढ़ोतरी होना तय है। पेट्रोल-डीजल के बाद मंहगी हुए खाद के सवाल पर किसानों का कहना है कि खेती अब घाटे का सौदा बन रही है।
किसान नेता बबलू जाधव ने खाद में की गई बढ़ोतरी पर सरकार व फर्टीलाइजर कंपनियों पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार रासायनिक उर्वरक खाद के भाव में बढ़ोतरी हो रही है। बात तो किसानों की आय दोगुनी करने की थी, इसके उलट आय दोगुनी तो नहीं हुई बल्कि किसानों की लागत में भारी बढ़ोतरी की जा रही है। दूसरी और किसानों की फसलों के उचित दाम तक नहीं मिल रहे हैं। वहीं, अब बढ़े हुए रासायनिक खाद की कीमतों से किसान काफी आक्रोशित हैं। बढ़े हुए दाम तत्काल वापस लेना चाहिए और किसानों को राहत देनी चाहिए।
अब डीएपी के लिए चुकाने होंगे 1900 रुपए
किसानों का कहना है कि साल 2014 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुना करने का वादा करते थे। सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी कई बार किसानों की आय दोगुनी होने की बात करती रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ 5 महीने से ज्यादा समय से आंदोलनरत है। ऐसे में अब उर्वरकों की कीमतों में बड़ा इजाफा कर दिया है। (डीएपी) 50 किलो वाले बैग की कीमत में 58 फीसदी की वृद्धि की गई है। 1200 रुपए में मिलने वाले डीएपी के लिए किसानों को अब 1900 रुपए चुकाने होंगे। देश में यूरिया के बाद किसान सबसे अधिक डीएपी और एनपीके 12 32 16 खाद का इस्तेमाल करते हैं, एनपीके खाद के भाव बढ़कर 1800 रुपए प्रति बैग हो गए हैं।
भोपाल से जारी आदेश

