केन विलियमसन इस सप्ताह के अंत तक जाएंगे मालदीव से इंग्लैंड, बोल्ट हुए सीरीज से बाहर

केन विलियमसन इस सप्ताह के अंत तक जाएंगे मालदीव से इंग्लैंड, बोल्ट हुए सीरीज से बाहर


केन विलियमसन साथी खिलाड़ियों के साथ मालदीव में हैं (फोटो-एएफपी)

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट केवल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये ही उपलब्ध रह सकते हैं. बोल्ट इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं है.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने के बाद मालदीव में पृथकवास पर रह रहे कप्तान केन विलियमसन और अन्य कीवी क्रिकेटर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये इस सप्ताह के अंत में इंग्लैंड रवाना हो सकते हैं. विलियमसन, मिशेल सैंटनर, काइल जेमिसन और फिजियो टॉकी सिमसेक अभी मालदीव में पृथकवास पर हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज दो जून से शुरू होनी है. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ 18 जून से साउथम्पटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. स्टीड ने कहा, ‘मैं अभी पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से नहीं जानता हूं. मुझे इतना पता है कि वे भी उसी समय (15, 16 या 17 मई) रवाना होने की योजना बना रहे हैं जबकि हम यहां से रवाना होंगे. इंग्लैंड बोर्ड अभी इस पर काम कर रहा है, क्योंकि इसमें न्यूजीलैंड नहीं मालदीव को ध्यान में रखना होगा. ब्रिटेन सरकार ने मालदीव को लाल सूची में डाल रखा है जिसका मतलब है कि वहां से इंग्लैंड में सीधी उड़ान को अनुमति नहीं दी जाएगी और वहां से आने वाले लोगों को 10 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा. स्टीड ने इसके साथ ही संकेत दिये कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट केवल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ही उपलब्ध रह सकते हैं. यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे पर नहीं चुनने की वजह आई सामने, चयनकर्ता इस बात से थे चिंतितइंग्‍लैंड के बाद न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच! उन्होंने कहा, ‘हर किसी के अपने कारण हैं. भारत में दो तीन दिन के अंदर काफी कुछ बदला और खिलाड़ियों के सामने विकल्प थे और बोल्ट को अपने मानसिक स्वास्थ्य की चिंता थी और उसके लिये यह अच्छा है कि वह कुछ समय घर में बिताये. हम उसके​ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक तैयार रहने पर काम कर रहे हैं.’









Source link