- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- 13 Micro Containment Areas Set Up In The City, 66 Gram Panchayats In Grip, 6 Villages Sealed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अलकापुरी अंबे चौक के पास वाली गली को मंगलवार को कंटेनमेंट बनाकर बंद करता निगम का अमला।
- रावटी, बिलपांक, शिवगढ़, सैलाना, करिया, नामली तक पहुंचाने वाले रास्ते बंद किए
- पुलिस चेकिंग के बाद ही गांव में प्रवेश, अफसर घूमते हुए रख रहे नजर
- गाइडलाइन तोड़ने वालों को अब समझाइश नहीं देंगे, सीधे कार्रवाई होगी
दूसरी लहर पर सवार कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो चुका है। शहर में संक्रमण को लेकर सक्रिय 50 इलाके हैं। इस पर प्रशासन ने सक्रियता दिखाई है। अब तक इनमें से 18 को माइक्रो कंटेनमेंट बनाकर बंद कर दिया गया है। मंगलवार को 13 और माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाए गए, जबकि सात दिन का समय पूरा होने पर शास्त्री नगर में बनाया गया कंटेनमेंट क्षेत्र खोल दिया गया।
जिले की बात करें तो वायरस ने 364 ग्राम पंचायतों में से 66 को चपेट में ले लिया है। प्रभावित 66 ग्राम पंचायतों में 1232 से ज्यादा पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने गांव बंदी शुरू कर दी है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम रावटी, बिलपांक, शिवगढ़, सैलाना, करिया और नामली के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर सील बंद कर दिया गया है।
इतना ही नहीं अंदर के प्रमुख रास्तों और चौराहों पर पुलिस और सरकारी अफसर तैनात कर दिए हैं ताकि अनावश्यक आवाजाही रोकी जा सके। बिलपांक के हालात िचंताजनक हैं और यहां पर 236 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।
कलेक्टर ने कहा- अब समझाइश छोड़ो, सीधे कार्रवाई करो : – कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अफसरों को फ्री हैंड देते हुए कहा है कि गाइडलाइन तोड़कर बेवजह घूमते पाए जाने पर अब समझाइश नहीं बल्कि सीधे कार्रवाई करो।
रतलाम जिले के इन गांवों में 5 से ज्यादा पॉजिटिव, बिलपांक में 236 पॉजिटिव सामने आए
क्षेत्र गांव-मरीजों की संख्या
- बाजना-रावटी-24, बाजना-16, पिपलौदा- आंबा-17, बड़ायलामाताजी-17, कमलाखेड़ा-17, सोहनगढ़-15, कालुखेड़ा-14, चिकलाना-11, रियावन-9, शेरपुर-9, बोरखेड़ा-6, काबुलखेड़ी-6, माऊखेड़ी-6, नवेली-6, धामेड़ी-5
रतलाम
बिलपांक-236, धराड़-60, बांगरोद-26, पलसोड़ा-26, सेजावता-25, अमलेटा-23, बिरमावल-22, सेमलिया-22, पंचेड़-20, लूनेरा-19, नेगड़दा-19, उसरगार-18, भदवासा-17, धौंसवास-17, शिवपुर-16, गुणावद-15, सिमलावदा-14, डेलनपुर-13, जड़वासाखुर्द-12, घटला-11, मांगरोल-11, जड़वासाकला-10, बदनारा-9, बड़ौदा-9, रामपुरिया-9, बाजेड़ा-8, बोदिना-8, नगरा-8, मऊ-7, नौगांवाजागीर-7, बरबोदना-6, दंतोड़िया-6, मुंदड़ी-6, नौगांवाकला-6, धानासुता-5, धोलका-5, पल्दुना-5, प्रीतमनगर-5, रत्तागढ़खेड़ा-5
- सैलाना – शिवगढ़-148, सरवन-48, अडवानिया-18, करिया-12
- जावरा – रिंगनोद-7
- आलोट-बरखेड़ा-12, करवाखेड़ी-9, शिशाखेड़ी-9, पाटन-8, कराड़िया-6, खारवाकला-6, तालोद-5
(आंकड़े 9 मई तक के)
सैलाना : नगर सहित चार गांवों की सीमाएं सील
मंगलवार को नगर के साथ समीपस्थ ग्राम अड़वानिया, सकरावदा, करिया व नारायणगढ़ को भी सील बंद कर दिया गया। प्रमुख मार्गों पर पुलिस टीम सभी आने-जाने वालों से सख्ती से पूछताछ के बाद ही गांव में जाने दे रही है। थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर ने बताया चेकिंग की जा रही है। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
नामली : आठों मार्ग बंद, सेमलिया गांव भी सील
लगातार पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद मंगलवार को नामली तक पहुंचने वाले सभी आठ रास्ते सेमलिया रोड, जावरा रोड बायपास, सैलाना रोड, खेड़ापति हनुमान मंदिर, रतलाम रोड, कलौली रोड को पाइप और रस्सी लगाकर बंद कर दिया गया। समीपस्थ ग्राम सेमलिया को भी सील कर दिया गया है। तहसीलदार मुकेश सोनी, सीएमओ केशव सिंह सागर, थाना प्रभारी बीएल भाभर दिनभर घूमते रहे।
शिवगढ़ : 12 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, युवा जुटे मदद में
क्या खास – थाने के 12 पुलिस जवान पॉजिटिव हो गए हैं। पर्याप्त बल नहीं होने के कारण ग्राम के विष्णु प्रजापति, जॉनी सुराणा, मनीष सोनी, राकेश नगरिया, अंकित सुराणा, जितेंद्र नगरिया, श्रवण लबाना, दक्ष नगरिया, आर्यन गोयल सहित अन्य युवा पुलिस का सहयोग कर रहे हैं। मंगलवार को गांव सील करने के बाद एसडीएम कामिनी ठाकुर ने जायजा लिया।
रावटी : पॉजिटिव निकले तो कोविड सेंटर भेजेंगे
हालात- मंगलवार को नगर में आने वाले शिवगढ़-रावटी रोड, तलाई चौराहा, नायन चौराहा सहित अन्य रास्तों को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया है। बेवजह बाजार में निकलनेे वालों को रोकने प्रमुख मार्गों पर कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने कंटेनमेंट खोलकर घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई करने और गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले पॉजिटिव को बाजना कोविड सेंटर भेजने के निर्देश दिए।